Share Market Update : टाटा ग्रुप के शेयरों ने की छप्परफाड़ कमाई, 2400 प्रतिशत की अविश्वसनीय उछाल
Share Market Update वर्ष 2021 में शेयर मार्केट निवेशकों के लिए फायदे का सौदा रहा। जहां तक टाटा समूह की कंपनियों की बात है तो इसने शेयरधारकों पर जमकर धनवर्षा की। कई शेयरों का उछाल तो 2400 फीसद तक देखा गया...

जमशेदपुर : हम वर्ष 2022 में प्रवेश कर चुके हैं लेकिन 2021 में शेयर बाजार में कई उतार-चढ़ाव देखे। कोविड 19 का प्रभाव के बाद अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौटी तो कई शेयर ने न सिर्फ नई ऊंचाई पर पहुंची बल्कि नए रिकार्ड भी बनाए। वर्ष 2021 में टाटा समूह के तीन में से एक शेयर अपने कीमत से दोगुने आंकड़ों को भी छुआ। साथ ही निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न भी दिया। समूह में 28 सूचीबद्ध शेयर हैं जिन्होंने 46 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। वहीं, निफ्टी के 50 में से 23 प्रतिशत को रिटर्न दोगुना कर दिया।
टाटा टेली सर्विसेज बना मार्केट लीडर
टाटा समूह की कंपनियों में सबसे बेहतर रिटर्न दिया टाटा टेली सर्विसेज।(महाराष्ट्र) था, जिसने 31 दिसंबर 2021 को 206.95 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर साल के पहले 7.97 रुपये था और एक सीमित क्षेत्र में ही कारोबार कर रहा था लेकिन इस शेयर ने 2,373 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की। लेकिन टाटा समूह की इस कंपनी ने टेली सर्विसेज बिजनेस में नए अवतार के साथ दूर संचार इकाई को पुर्नजीवित कर दिया।
चार वित्तीय वर्ष से घाअे में चल रही यह कंपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। इसके अलावा घाटे में चल रही एक और कंपनी, ऑटोमोटिव स्टैैग्पिंग्स एंड असेंबली ने भी 2,282 प्रतिशत की तेजी दिखाई। इसके अलावा दिसंबर 2008 में टाटा स्टील की सहायक कंपनी टायो रोल्स ने भी 270 प्रतिशत की तेजी दिखाई। 30 सितंबर तक इस कंपनी में 55.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।
इन कंपनियों के शेयर में भी तेजी
समूह के 28 में से 11 शेयर (टाटा मोटर्स डीवीआर सहित) ने भी वर्ष 2021 में निवेशकों की कमाई को दोगुना कर दिया। इसके अलावा समूह का मार्केट वैल्यू भी 46.20 प्रतिशत बढ़ा। जिससे कंपनी का कैपिटल 15,75,444 करोड़ रुपये की तुलना में 23,03,253 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, नेल्को, टाटा एलेक्सी, टाटा पावर, ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा, टाटा मोटर्स और टाटा कॉफी के शेयर ने वर्ष 2021 में 100 से 260 फीसदी की तेजी दर्ज की। इसमें टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा बेहतर कंपनी बनी। जिसने वर्ष 2020 में 64 रुपये से बढ़कर 535 रुपये के हाई पर पहुंची। यानि 21 माह में कंपनी के इस शेयर ने लगभग 900 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।
और बेहतर होगा बाजार
जमशेदपुर के निवेशक विशेषज्ञ महेंद्र कुमार का कहना है कि वर्ष 2020 में हुए लॉकडाउन के बाद बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा। इसके कारण शेयर बाजार भी बेहतर हुआ और जिन्होंने निवेश किया उसे बेहतर रिटर्न मिला। हालांकि कोमोडिटी बाजार स्थिर ही रहा। हमने कई शेयरों को ट्रैक किया जिसमें 21 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को 100 से 260 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।