Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI ALERT : एसबीआई ने किया नियमों में बदलाव, जान लें आपको फायदा होगा या नुकसान

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jan 2022 10:50 AM (IST)

    SBI Rules देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव का असर एसबीआई के सभी ग्राहकों पर पड़ने वाला है। जल्द ही यह नियम लागू होने वाला है। जानिए क्या है नया नियम...

    Hero Image
    SBI ALERT : एसबीआई ने किया नियमों में बदलाव, जान लें आपको फायदा होगा या नुकसान

    जमशेदपुर : देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने नियमों में बड़ा बदलाव कर रही है जो जल्द ही प्रभावी होने वाली है। केंद्र सरकार और बैंक प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल कर रही है। इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस नियमों में हो रहा है बदलाव

    स्टेट बैंक (SBI) द्वारा किए जा रहे बदलाव के तहत अब कोई भी ग्राहक पांच लाख रुपये तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) कर सकते हैं जबकि पहले यह राशि मात्र दो लाख रुपये थी। ऐसे में इमिडिएट पेमेंट (IMPS), नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (NIFT) और रियल टाइम ग्रास सैटेलमेंट (RTGS) के तहत कोई भी ग्राहक पांच लाख रुपये तक फंड ट्रांसफर करने पर उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा। बैंक प्रबंधन का कहना है कि ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए प्रेरित करने के लिए यह पहल की गई है। बैंक के ग्राहक एसबीआई योनो (SBI YONO) के तहत इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी शाखा में जाकर एसबीआई योनो को एक्टिवेट कराना होगा।

    इस दिन से हो रहा है शुरू

    एसबीआई के तहत पहले दो लाख रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करने पर अतिरिक्त राशि देना पड़ता था लेकिन नई व्यवस्था पहली फरवरी 2022 से शुरू की जा रही है। जिसके तहत पांच लाख रुपये तक की राशि ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इससे अधिक की राशि पर 20 रुपये और जीएसटी देना होगा।

    जाने कसमें लगेगा एसबीआई आईएमपीएस का ऑफलाइन चार्ज

    • 1000 रुपये तक : कोई शुल्क नहीं
    • 1000 से 10,000 रुपये तक : दो रुपये व जीएसटी
    • 10,000 से एक लाख रुपये : 4 रुपये व जीएसटी
    • एक लाख से दो लाख रुपये तक : 12 रुपये व जीएसटी
    • दो लाख से पांच लाख रुपये तक : 20 रुपये व जीएसटी

    NEFT के लिए ऑनलाइन चार्ज

    • एनईएफटी के लिए दो से पांच लाख रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों का को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। जबकि ऑफलाइन के लिए
    • 10,000 रुपये तक : दो रुपये व जीएसटी
    • 10 हजार से एक लाख रुपये तक : चार रुपये व जीएसटी
    • एक लाख से दो लाख रुपये तक : 12 रुपये व जीएसटी
    • दो लाख रुपये से अधिक 20 रुपये व जीएसटी

    आरटीजीएस के लिए ऑफलाइन मोड चार्ज

    • दो लाख से पांच लाख रुपये पर : 20 रुपये व जीएसटी
    • पांच लाख रुपये से अधिक : 40 रुपये व जीएसटी