Updated: Thu, 28 Nov 2024 12:57 PM (IST)
जमशेदपुर पश्चिम में नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय ने बुधवार को केडी फ्लैट इलाके में बंद रास्ते को लेकर हुंकार भरते हुए टाटा स्टील को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता को चाहे तो चार क्वार्टर दे दो शेयर दे दो लेकिन जनता का रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। पुलिस की मुस्तैदी के कारण किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोक दिया गया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: जमशेदपुर पश्चिम में बुधवार को उस वक्त हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय कदमा के केडी फ्लैट इलाके में बंद रास्ते को लेकर हुंकार भरते नजर आए। यह रास्ता किसी और का नहीं बल्कि उनके पूर्व प्रतिद्वंदी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के टाटा स्टील द्वारा आवंटित क्वार्टर के पास स्थित है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
चुनाव जीतते ही मानो इस रास्ते के जिन्न को बोतल से आजादी मिल गई हो। सरयू राय, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का हुजूम देखकर पुलिस के भी पसीने छूट गए। राय ने टाटा स्टील को खुली चुनौती देते हुए कहा, बन्ना गुप्ता को एक नहीं, चार क्वार्टर दो, शेयर भी दे दो, पर जनता का रास्ता बंद किया तो खैर नहीं। चुनाव में हार के बाद बन्ना गुप्ता भले ही राजनीतिक परिदृश्य से कुछ पीछे हट गए हों, लेकिन इस रास्ते के विवाद ने उन्हें एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।
जनता के मसीहा बनने की कोशिश में लगे सरयू राय
इस मौके पर संजीव आचार्य भी मौजूद थे। केडी फ्लैट ( KD Flat Jamshedpur) इलाके में बुधवार को माहौल गरमागरम था। एक तरफ जनता का गुस्सा, दूसरी तरफ सरयू राय का तेवर। चुनावी रण में बन्ना गुप्ता को धूल चटाने वाले सरयू राय अब जनता के मसीहा बनकर उभरे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ के साथ वे केडी फ्लैट पहुंचे और बंद रास्ते का मुआयना किया। इस दौरान कुछ दुकानों को हटाए जाने का मुद्दा भी सामने आया, जिससे स्थानीय दुकानदारों में भी आक्रोश देखा गया। जनता आक्रोशित थी।
रास्ता बंद होने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही थी। कुछ लोग तो उग्र रूप धारण करने लगे थे, लेकिन सरयू राय ने उन्हें शांत कराया और आश्वासन दिया कि वे हर हाल में रास्ता खुलवाएंगे। उन्होंने कहा, मैंने टाटा स्टील से आग्रह किया है कि रास्ता आम जनता के लिए खोल दिया जाए। जनता का गुस्सा देख रहे हैं न? अगर रास्ता नहीं खुला तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
बन्ना गुप्ता को चाहो तो 4 क्वार्टर दे दो लेकिन रास्ता मत रोको: सरयू राय
फिर उन्होंने टाटा स्टील पर व्यंग्य कसते हुए कहा, बन्ना गुप्ता को चाहें तो चार क्वार्टर दे दो, शेयर दे दो, हमें कोई ऐतराज़ नहीं, लेकिन जनता का रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। आखिर जनता ही असली मालिक है। सरयू राय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर टाटा स्टील ने जल्द ही रास्ता नहीं खोला तो वे खुद रास्ता खुलवाएंगे। इस बयान के बाद वहां मौजूद लोगों ने ज़ोरदार नारेबाज़ी शुरू कर दी।
पुलिस पहले से मुस्तैद थी
हालांकि, पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। अब देखना यह है कि टाटा स्टील इस मामले में क्या रुख अपनाती है। फिलहाल, रास्ता रोको आंदोलन का अगला पड़ाव क्या होगा, यह तो वक्त ही बताएगा। नेताजी की मूर्ति गायब, भड़के सरयू केडी फ्लैट के बाद सरयू राय नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क भी गए। पहले वहां नेताजी की मूर्ति लगी हुई थी। वह गायब मिली। सरयू बोले-अब वह मूर्ति कहां है, पता नहीं।
उन्होंने लोगों से कहा है कि वह वहां नेताजी की बड़ी प्रतिमा लगाएंगे और यह पार्क अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क के नाम से ही जाना जाएगा। सरयू राय ने बताया कि कदमा में एक कन्वेंशन सेंटर बन कर तैयार है। पांच साल हो गए लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ।
उद्घाटन नहीं होने से छत से पानी चू रहा है। भीतर की फालसिलिंग टूट गई है। उसकी मरम्मत का काम जल्दी ही शुरू कराएंगे। यह पूछे जाने पर कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आप पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया है, सरयू राय ने कहा कि हम लोगों की संस्कृति है कि पराजित पर प्रहार नहीं कर सकते। बन्ना गुप्ता अपना भड़ास निकाल रहे हैं, निकालें। मैं आलोचनात्मक टिप्पणी अभी नहीं करूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।