Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में इस बार खास व्यवस्था, 4000 जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

    Jharkhand News रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे। रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रांची एयरपोर्ट होटल सर्किट हाउस में तैनाती के लिए चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती होगी।

    By Anuj tiwari Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 27 Nov 2024 09:20 AM (IST)
    Hero Image
    हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज ( ANI)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Goverment Oath Ceremony: मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन सहित उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे लेकर जिला प्रशासन से पुलिस प्रशासन के द्वारा मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वीवीआईपी और वीआईपी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावना जतायी जा रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न जिलों से करीब 35 हजार से अधिक लोग मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे। इधर, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान उनके समर्थक राजधानी अभी से ही पहुंचने लगे हैं, शहर के कई हाटलों व लाज की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

    कई बड़े राजनेता सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। यही वजह है कि रांची पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

    मैदान में बैठने के लिए पांच लेयर की व्यवस्था 

    मोरहाबादी मैदान एक बार फिर हेमंत सोरेन की ताजपोशी का साक्षी बनेगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान में बड़ा मंच बनाया जा रहा है, जिसमें 50- 60 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। मंच को बेहद मजबूत बनाया गया है। मैदान को पांच लेयर में बांटा गया है जिसमें बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के सामने की जगह को पूरी तरह से खुला रखा जा रहा है ताकि जिन्हें बैठने की जगह न मिले वे सामने से खड़ा होकर शपथ ग्रहण देख सकेंगे।

    रांची पुलिस के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस और मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा काफी सख्त रहेगी। शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 10-12 वीवीआइपी अतिथियों के आने की संभावना है। कुछ अतिथि एक दिन पहले बुधवार को ही रांची पहुंच जाएंगे, ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और रांची के सभी सर्किट हाउस तक सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वीआइपी अतिथियों के लिए स्काट वाहन तैयार हो चुके हैं, जिसकी जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के अधिकारियों के जिम्मे होगी।

    शहर के बड़े मैदानों में होगी पार्किंग 

    एसपी सिटी ने बताया की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वह खुद मोरहाबादी सहित सभी स्थलों की सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं। वीआईपी सुरक्षा के तहत तैयारियां पूरी की जा रही हैं। रांची के डीआईजी ग्राउंड, रांची कालेज ग्राउंड, मोरहाबादी मैदान के साथ अन्य मैदानों में पार्किंग की व्यस्था की जा रही है। पार्किंग स्थल पर पुलिस के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।

    4000 जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेवारी 

    रांची एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस, मोरहाबादी मैदान और रुट में तैनाती के लिए चार हजार से अधिक जवानों की तैनाती होगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्पेशल जवानों को जिम्मेवारी दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल भी मुहैया कराया जा रहा है। राजधानी का पूरा रूट मैप चार्ट बुधवार को जारी कर दिया जाएगा। जिसमें मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले सामान्य वाहनों को डायवर्ट किया जा सकता है। साथ ही कई जगहों पर वाहन जांच अभियान भी चलाए जाएंगे।

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand Election Result: झारखंड में फिर नया प्रयोग करेगी भाजपा, इस प्लान पर शुरू हो गया काम

    Jharkhand Election Result: सरयू राय ने गिनाईं BJP की 5 बड़ी गलतियां, कहा- मुझे तो अछूत मान लिया गया था