Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: RJD नेता के बेटे पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 10:55 AM (IST)

    जमशेदपुर के परसुडीह में राजद नेता कन्हैया यादव के बेटे रवि यादव पर अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रवि को पांच गोलियां लगी हैं और उसे टीएमएच रेफर किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की है और मामले की जांच कर रही है। आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    परसुडीह के कीताडीह में घेराबंदी कर राजद नेता के पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। परसुडीह थाना क्षेत्र कीताडीह ग्वाला पट्टी निवासी राजद के जिला सचिव कन्हैया यादव के पुत्र रवि यादव पर अपराधियों ने मंगलवार शाम करीब पांच बजे फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में उसे पांच गोलियां लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं, बेहतर इलाज को टीएमएच रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। सूचना के बाद परसुडीह और बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल के स्वजन से मिलकर मामले की जानकारी ली।

    घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। फायरिंग करने वाले अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान कीताडीह पुराना पोस्ट आफिस रोड निवासी नेहाल तिवारी उर्फ शुभम, रेलवे ट्रैफिक कालोनी का समीर सिंह के रूप में की गई है।

    दो अन्य की पहचान पुलिस कर रही है। रवि यादव कुछ माह पहले ही जेल से रिहा हुआ है। फायरिंग का कारण आपसी रंजिश के रूप में सामने आया है। पुलिस फायरिंग में शामिल एक अपराधी की घर के सामने से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी की बरामदगी की है। सूचना पर भाजपा नेता ललन यादव समेत कई लोग टीएमएच पहुंचे।

    इधर, प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि रवि यादव बाइक से अपने घर की लौट रहा था। इस दौरान बाइक से दो अपराधी ने पीछा किया। ये देखकर वह भागते हुए घर से कुछ ही दूरी पर पुलिया के पास पहुंचा। देखा कि सामने से भी स्कूटी सवार दो अपराधी आ रहे है।

    हताश होकर रवि ने बाइक खड़ी कर दौड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन आगे और पीछे की ओर से अपराधियों ने उसे घेर लिया और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब-नौ राउंड उस पर गोलियां चली। वह जमीन पर गिर पड़ा।

    इसके बाद स्कूटी सवार अपराधियों ने भागने के दौरान एक राउंड हवाई फायरिंंग कर दी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपराधियों के भागने तक घर में दुबक गए। इसके बाद घरों से बाहर निकले। घायल को अस्पताल ले जाया गया।

    टीएमएच में उसने पुलिस को फायरिंग में शामिल अपराधियों का नाम-पता बताया है। उसके अनुसार स्कूटी में सवार अपराधी दोनों हाथ से गोलियां चला रहा था। नेहाल तिवारी के संबंध में बताया जा रहा कि जुगसलाई शिव घाट में कुछ माह पहले दो गुट के बीच हुई फायरिंग के मामले में शामिल रहा है।