Railway News: झारखंड में एक और नया स्टेशन बनकर तैयार, बिहार के लिए यहीं से चलेंगी 3 सुपरफास्ट ट्रेन!
झारखंड में एक और स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसका नाम आदित्यपुर स्टेशन है। जल्द ही यहां से टाटा-छपरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सहित स्वर्णरेखा एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें शुरू होंगी। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए प्लेटफॉर्म बिल्डिंग विश्रामालय और टिकट काउंटर बनाए गए हैं। हालांकि मुख्य सड़क अभी भी संकरी है जिससे जाम की समस्या हो सकती है।
क्लास-5 श्रेणी का स्टेशन है आदित्यपुर
कई काम अब भी अधूरे
नहीं है पार्किंग की व्यवस्था
प्री-पेड टैक्सी स्टैंड भी नहीं
दिव्यांग यात्रियों के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
इस दिशा में किए जा रहे हैं काम
-
03 नए फूड स्टाल के लिए हो रहा है टेंडर -
01 वाटर वेंडिंग मशीन भी लगेगा -
01 स्वचालित सीढ़ी का होगा निर्माण -
03 लिफ्ट लगाए जाने की है योजना
600 मीटर लंबा प्लेटफार्म है तैयार
सालगाझरी ईस्ट व वेस्ट में जल्द ही एनआइ वर्क का काम होना है। काम पूरा होने के बाद तीसरे लाइन की कनेक्टिविटी का काम पूरा होगा, इसके बाद ही आदित्यपुर स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। वर्तमान में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए काम तेजी से किए जा रहे हैं। -आदित्य कुमार चौधरी, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर मंडल यह भी पढ़ें-
नवगछिया वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई 2 और स्पेशल ट्रेन; पढ़ लें टाइम-टेबल और रूट
झारखंड को मिलने वाली है एक और सुपरफास्ट ट्रेन, रेल मंत्री ने कर दिया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।