Jamshedpur News: रेलवे के नोटिस से 500 से ज्यादा परिवारों में मचा हड़कंप, स्कूल और आंगनवाड़ी भी शामिल
रेलवे द्वारा परसुडीह के तीन पंचायत क्षेत्र के 540 परिवारों को नोटिस देकर 30 जनवरी तक जमीन खाली करने को कहा है। रेलवे के अनुसार ये जमीन उसकी है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गा पाड़ा सहित झारखंड नगर आंगनबाड़ी केंद्र भी नोटिस की जद में है। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने बैठ करके इस पर चर्चा की। साथ ही जांच की मांग की गई।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रेल प्रशासन ने परसुडीह के तीन पंचायत क्षेत्र को खाली करने का जो नोटिस दिया है उसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गा पाड़ा सहित झारखंड नगर आंगनबाड़ी केंद्र भी इसकी जद में आ रहे हैं।
शनिवार दोपहर उत्क्रमित विद्यालय परिसर में स्थानीय निवासियों की बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि सोमवार को सभी स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षर से एक पत्र जमशेदपुर के अंचल अधिकारी को भेजा जाएगा, ताकि वे जांचकर स्पष्ट कर सकें कि कितनी जमीन रेलवे की है और कितनी सरकारी।
विद्यालय परिसर में हुई बैठक
विद्यालय परिसर में हुई इस बैठक को पश्चिम कालीमाटी की मुखिया अरुणा एक्का, उत्तरी करनडीह की मुखिया सिमी सोरेन व दक्षिण करनडीह की मुखिया सरस्वती टुडू ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।
स्कूल में चल रही बैठक।
बैठक में इन्होंने कहा कि रेल प्रशासन जितनी बड़ी जमीन का दावा करते हुए सभी को नोटिस भेज रही है, उतनी जमीन रेलवे की नहीं है। इसलिए जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता है कि कितनी जमीन रेलवे की और कितनी सरकारी है। तब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
यदि जबरन कार्रवाई की जाती है तो वे मजबूरन इसका विरोध करेंगे। वहीं, बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आठवीं तक संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का पोषक क्षेत्र अतिक्रमण की जद में आ रहा हैं।
स्कूल और आंगनबाड़ी के भविष्य को लेकर चर्चा
यदि भविष्य में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र टूटता है तो बच्चों को किस तरह से पोषक आहार उपलब्ध होगा, इसके लिए भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जानकारी ली जाएगी। बैठक में वार्ड सदस्य मोनी बेहरा सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
मालूम हो कि रेल प्रशासन ने तीनों पंचायत क्षेत्र के 540 परिवारों को नोटिस देकर 30 जनवरी तक जमीन खाली करने को कहा है, जिसके बाद से स्थानीय निवासी दहशत में हैं।
मां दुर्गा अपार्टमेंट को भी मिला नोटिस
चर्चा है कि करनडीह फाटक के समीप स्थित चार मंजिला फ्लैट मां दुर्गा अपार्टमेंट (पुराना वाला) को भी रेल प्रशासन द्वारा शनिवार को नोटिस भेजा है जिसमें उन्हें भी रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है।
रेलवे ने जितनी बड़ी जमीन का दावा कर रही है उतनी बड़ी जमीन उसकी नहीं है। इसलिए अंचल अधिकारी बताएं कि कितनी जगह सरकारी है और कितनी रेलवे की, तभी कार्रवाई को आगे बढ़ाए।
सरस्वती टुडू, मुखिया
जमीन का सीमांकन किए बिना यदि किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो उसका विरोध किया जाएगा। इसलिए हमारी मांग है कि पहले जमीन का सीमांकन किया जाए।
विशाल पात्रो, स्थानीय निवासी
ये भी पढ़ें
Republic Day 2025 : झारखंड की झांकी में दी गई रतन टाटा को श्रद्धांजलि, इन चीजों की भी दिखी झलक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।