Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kudmi Protest: कुड़मी समाज के आंदोलन दौरान पुरुलिया में बवाल, 11 पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    पुरुलिया में आदिवासी कुड़मी समाज का रेल और सड़क अवरोध आंदोलन का व्यापक असर नहीं दिखा सिवाय कोटशिला स्टेशन के जहाँ प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में रेल लाइन बाधित की। पुलिस के हस्तक्षेप करने पर झड़प हुई जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

    Hero Image
    कुड़मी समाज के आंदोलन दौरान पुरुलिया में बवाल। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पुरुलिया। कुड़मी समाज का लोगों को आदिवासी का दर्जा का मांग, कुड़माली भाषा को संविधान का अष्टम अनुसूची में शामिल करने के मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज का 20 सितंबर का रेल अवरोध एवं सड़क अवरोध आंदोलन पुरुलिया जिला में कोटशिला स्टेशन को छोड़कर बाकी जगह में बिल्कुल असर नहीं पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से पुरुलिया जिला का सभी स्टेशनों का ट्रेनों का परिचालन स्वाभाविक रहा। वंदे भारत एक्सप्रेस से लेकर सभी ट्रेनों का परिचालन स्वाभाविक रहा। पुरुलिया का विभिन्न सड़कों में भी कोई भी आंदोलनकारी दिखाई नहीं दिया। 

    दोपहर लगभग 3:30 बजे आदिवासी कुड़मी समाज के लोग पुरुलिया जिला का दक्षिण पूर्व -रेल के कोटशिला रेलवे स्टेशन में अचानक हाजिर हो गए और रेल लाइन में चढ़ गए।

    इस घटना के बाद स्टेशन में तैनात पुलिस फोर्स ने इन लोगों को रेल लाइन से भगाने का कोशिश किया तो इन लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया और पुलिस के ऊपर हमला भी कर दिया।

    कई पुलिसकर्मी घायल

    हमले का घटना के बाद घटनास्थल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेजा गया, पुलिस ने लोगों को रेल लाइन से भागने का कोशिश किया तो लोगों ने और भी आक्रामक होकर पुलिस के ऊपर फिर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके घटनास्थल से लोगों को भगा दिया है।

    पुलिस जितने बार आंदोलनकारियों को भगाती, कुछ समय के बाद ये लोग फिर से इकट्ठा होकर पुलिस के ऊपर हमला करते रहे, लगभग दो घंटा के बाद पुलिस कोटशिला स्टेशन को खाली करने में सफल हुई।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हमले का घटना में आदिवासी कुड़मी समाज का समर्थकों के हमले में कुल 11 पुलिस गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को कोटशिला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें से कुछ पुलिस जवानों को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है।

    पिता को उठा ले गई पुलिस: विश्वजीत महतो

    आदिवासी कुड़मी समाज का मूल मानता अजित प्रसाद महतो के बेटे तथा आदिवासी कुड़मी समाज की युवा शाखा के पुरुलिया जिला सचिव विश्वजीत महतो ने दैनिक जागरण को बताया है उनके पिता अजीत प्रसाद महतो को पुलिस ने 19 सितंबर रात को पुरुलिया जिला का कोटशिला से उठाकर लेकर गई है।

    अजीत प्रसाद महतो का गिरफ्तारी को लेकर पुरुलिया जिला पुलिस के तरफ से समाचार लिखे जाने तक कोई भी औपचारिक बयान नहीं मिला है। कोटशिला स्टेशन में पुलिस के ऊपर आदिवासी कुड़मी समाज का समर्थकों का हमले का घटना में समाचार लिखे जाने तक कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Godda Gang Rape: मेला घूमने गई आदिवासी लड़की से दरिंदगी, चार युवकों ने झांसे में लेकर किया रेप

    यह भी पढ़ें- रेल रोकने जा रहे 21 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, बांड भरवाकर पुलिस ने छोड़ा