पुरुलिया और हावड़ा के बीच चलेगी नयी मेमू ट्रेन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन
Purulia Howrah MEMU Train रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हावड़ा के संतरागाछी स्टेशन से पुरुलिया-हावड़ा मेमू ट्रेन का उद्घाटन किया। इस ट्रेन को शुरू करने में 38 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 1 जुलाई से यह ट्रेन पुरुलिया से सुबह 400 बजे चलकर 1140 पर हावड़ा पहुंचेगी फिर शाम 4 बजे हावड़ा से चलकर रात 1155 बजे पुरुलिया पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, पुरुलिया। हावड़ा जिला का संतरागाछी स्टेशन से शनिवार को पुरुलिया- हावड़ा मेमू ट्रेन का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन किया।
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 1:00 बजे सांतरागाछी स्टेशन से इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया है।
रेल विभाग ने यह ट्रेन को चालू करने के लिए कुल 38 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 1 जुलाई से यह ट्रेन पुरुलिया से सुबह 4:00 बजे यात्रा चलेगी, इसके बाद आद्रा-छतना-बेलियातोड़-सोनामूखी, पात्रसायर -इंदास-मशाग्राम-कामारकुंड-डानकुनी-स्टेशन होकर यह ट्रेन सुबह 11:40 में हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी।
इसके बाद शाम को 4:00 बजे हावड़ा स्टेशन से यात्रा शुरू करेगी और रात को 11:55 में पुरुलिया स्टेशन पहुंचेगी। शनिवार को उद्घाटन समारोह को लेकर पुरुलिया स्टेशन पर पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, पुरुलिया विधानसभा का विधायक सुदीप मुखर्जी समेत विभिन्न रेल अधिकारी मौजूद थे।
हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन पुरुलिया स्टेशन से छोड़कर अनुष्ठानिक रूप में अपना गंतव्य हावड़ा स्टेशन की ओर रवाना हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।