Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान में मांगी गई पीएम मोदी की सलामती की दुआएं, गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में हुई अरदास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी कि 17 सितंबर को अपना 73वां जन्‍मदिन मनाया। इस मौके पर देश सहित दुनिया भर में उनकी सलामती की दुआएं मांगी गईं। पाकिस्‍तान भी इससे अछूता न रहा। पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में रविवार के दिन पीएम की सलामती एवं देश की तरक्की के लिए अरदास हुई। इसमें काफी संख्‍या में लोग शामिल हुए थे।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में मोदी की सलामती की हुई अरदास।

    जासं, जमशेदपुर। पड़ोसी देश पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारा डेरा करतारपुर साहिब में रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती एवं देश की तरक्की के लिए अरदास हुई। इस अरदास में झारखंड लौहनगरी के सरदार इंद्रजीत सिंह भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरु नानक देव जी ने यहीं गुजारा था अपना अंतिम समय

    इंद्रजीत सिंह गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मभूमि का प्रबंधन करने वाली संस्था तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव हैं और इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिलिस्ट भी रहे हैं।

    डेरा करतारपुर साहब वह स्थान है, जहां सिख मठ के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अपना अंतिम समय गुजारा किया था और वह वहां खेती किया करते थे।

    देश व देशवासियों की सलामती के लिए भी मांगी गईं दुआएं

    पूछे जाने पर सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मादर ए वतन भारत एवं भारतीय लोगों की समृद्धि, उन्नति, परस्पर भाईचारा व प्रेम सद्भावना के लिए भी अरदास की गई।

    इस अरदास में बिहार भाजपा नेता और प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सहित भारत देश के विभिन्न राज्यों के 80 प्रमुख सिख बुद्धिजीवी, राजनीतिज्ञ, हस्तियां शामिल हुए।

    यह भी पढ़ें: फिर से थमेंगे ट्रेनों के पहिए: 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा रेल रोको आंदोलन, TMC ने समर्थन देने से किया इंकार

    अरदास में पाकिस्‍तान से कई सिख हुए शामिल

    इसका नेतृत्व संयुक्त रूप से दिल्ली के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं।

    उनके अनुसार, अरदास में पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों के सिख भी शामिल हुए और यहां गुरु के वजीर बाबा गोविंद सिंह द्वारा सभी को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें: इन तीन कारणों से पुरुषों में बढ़ता जा रहा प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा, जानें कैसे कम खर्च में कर सकेंगे इलाज