पेंशनरों के लिए प्रशासन ने शुरू की नई सुविधा, घर बैठे मोबाइल से बनेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
पूर्वी सिंहभूम जिले के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब वे इंदिरा गांधी पेंशन योजना के तहत जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे मोबाइल से बना सकते हैं। इसके लिए Android 10.0 या उससे ऊपर का फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज चाहिए। आधार फेसआरडी और बेनीफिसियरी सत्यापन एप डाउनलोड करके आधार और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। चेहरे को स्कैन करके प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगियों के लिए यह एक बड़ी और राहत भरी खबर है। अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ ले रहे लोगों को अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों या प्रज्ञा केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
जिला प्रशासन ने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की है, जिससे कोई भी लाभार्थी घर बैठे अपने Android मोबाइल फोन से ही कुछ ही मिनटों में यह जरूरी प्रमाण पत्र बना सकता है।
क्या है एप इस्तेमाल करने की शर्त?
आपके मोबाइल फोन में Android का 10.0 या उससे नया संस्करण होना जरूरी है। इसके अलावा, फोन में कम से कम 4 GB रैम और 64 GB की स्टोरेज क्षमता होनी चाहिए। साफ तस्वीर के लिए 13 मेगापिक्सल या उससे अधिक क्षमता वाला कैमरा और प्रक्रिया के दौरान चालू इंटरनेट कनेक्शन भी अनिवार्य है।
दो सरकारी एप करने होंगे डाउनलोड
जीवन प्रमाण पत्र बनाने की यह प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से दो सरकारी एप डाउनलोड करने होंगे। पहला ऐप आधार फेसआरडी है, जो आधार कार्ड बनाने वाली संस्था का है। यह ऐप चेहरे को स्कैन करके आपकी पहचान की पुष्टि करता है।
दूसरा और मुख्य एप बेनीफिसियरी सत्यापन अप्लीकेशंस है, जिस पर जीवन प्रमाण पत्र बनाने का सारा काम होगा। यह दोनों ऐप इंस्टाल करना अनिवार्य है।
ऐसे करें सत्यापन की प्रक्रिया पूरी
दोनों ऐप डाउनलोड करने के बाद बेनिफिशयरी सत्यापन एप को खोलें। सबसे पहले आपको अपना और अपने डिवाइस का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
अब एप में लॉगिन करने के बाद सबसे पहले सेंट्रल गवर्नमेंट स्कीम का विकल्प चुनें। इसके बाद नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम (एनएसएपी) पर क्लिक करें और फिर बेनिफिशयरी वेरिफिकेशन के विकल्प को चुनें। यहां पेंशनभोगी का आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
चेहरे से होगी पहचान और तुरंत मिलेगा प्रमाण पत्र
जैसे ही आप लाभार्थी का विवरण जमा करेंगे, स्क्रीन पर सहमति देने का विकल्प आएगा। सहमति देने के बाद स्कैन बटन पर क्लिक करते ही आधार फेसआरडी एप अपने आप खुल जाएगा। अब पेंशनभोगी को अपना चेहरा फोन के कैमरे के सामने स्थिर रखना होगा और निर्देश के अनुसार कुछ बार अपनी पलकें झपकानी होंगी।
इससे एप यह सुनिश्चित कर लेता है कि वह किसी जीवित व्यक्ति का चेहरा है। चेहरा सही से स्कैन होते ही स्क्रीन पर सफलता का संदेश आएगा और कुछ ही पलों में लाभार्थी का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
इस प्रमाण पत्र की जानकारी वाला एक एसएमएस भी उनके मोबाइल पर आ जाएगा। इस तरह घर बैठे ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।