Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Today: झारखंड के इस शहर में बिक रहा सबसे सस्ता प्याज, ग्राहकों को मिली बड़ी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 05:30 AM (IST)

    नाफेड अधिकारी के अनुसार दिल्ली से दो ट्रक आ रहा है। जब तक भाव में नरमी नहीं आती केंद्र सरकार लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराती रहेगी। वहीं बाजार समिति के सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी प्याज पहुंचे इसके लिए नाफेड के कर्मचारियों के साथ वे समन्वय बनाए हुए हैं। मंडी में प्याज की जमाखोरी ना हो इस पर भी उनकी नजर है।

    Hero Image
    शहर में 25 रुपये किलो बिकने लगा सरकारी प्याज।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर में गुरुवार को भी 60 से 70 रुपये किलो तक प्याज बिका, लेकिन राहत की बात है कि सरकारी प्याज 25 रुपये किलो मिलने लगा। प्याज की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया दो ट्रक (60 टन) प्याज बुधवार शाम को शहर पहुंचा, जिसे गुरुवार को शहर के चार स्थानों पर 25 रुपये किलो की दर से बेचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे घंटे में खत्म हो जा रहा स्टॉक

    खासमहल (परसुडीह) के चारखंभा चौक, काशीडीह स्थित रामलीला मैदान, मानगो के डिमना रोड और बर्मामाइंस स्टार टाकीज में डाला टेंपो से बेचा गया। यह प्याज बाजार समिति के सचिव सतीश चंद्र सिंकू की देखरेख में बेचा जा रहा है। वहीं, नाफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल को-आपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन) के प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बताया कि दो किलो का बैग तैयार कर शहर के चौक-चौराहों पर वाहन के माध्यम से प्याज की बिक्री की जा रही है। महज आधे घंटे में ही उनका माल खत्म हो जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि अभी दो ट्रक प्याज परसुडीह स्थित बाजार समिति पहुंचा है। इसके अलावा दिल्ली से दो ट्रक आ रहा है। जब तक भाव में नरमी नहीं आती, केंद्र सरकार लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराती रहेगी। वहीं बाजार समिति के सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी प्याज पहुंचे, इसके लिए नाफेड के कर्मचारियों के साथ वे समन्वय बनाए हुए हैं। मंडी में प्याज की जमाखोरी ना हो, इस पर भी उनकी नजर है।

    मंडी में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपल्ब्ध

    वहीं, मंडी स्थित प्याज के थोक व्यापारी विद्याशंकर शर्मा ने बताया कि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को नासिक से मंडी पहुंचे प्याज में पांच से सात रुपये की नरमी रही। गुरुवार को मंडी से 40 से 45 रुपये किलो प्याज थोक के भाव बिका। उन्होंने कहा कि मंडी में पर्याप्त मात्रा में प्याज है।

    इसी तरह भाव गिरता रहा, तो आने वाले कुछ दिनों में प्याज के दाम गिर जाएंगे। वहीं खुदरा बाजार में प्याज के भाव में कोई नरमी नहीं दिखी। खुदरा प्याज विक्रेताओं का कहना है कि उन्होंने महंगे भाव में प्याज खरीद लिया है, तो कम में कैसे बेचें। जब उन्हें सस्ते दर पर प्याज मिलेगा, तब वे कम कीमत पर प्याज की बिक्री करेंगे।


    यह भी पढ़ेंः Thrilling के हैं शौकीन, 28 किमी का ये ट्रेक देगा बेहतरीन अनुभव; पार्वती घाटी के कलगा गांव से होता है शुरू