Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: कुख्यात ड्रग पैडलर अफसर अली की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन बाद थी बेटी की शादी

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:13 PM (IST)

    कुख्यात ड्रग तस्कर अफसर अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव सीतारामपुर डैम के पास मिला। पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। अफसर अली पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पहले भी पांच बार जेल जा चुका था। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। उसकी पत्नी भी वर्तमान में रांची जेल में बंद है।

    Hero Image
    कुख्यात ड्रग पैडलर अफसर अली की गोली मारकर हत्या। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, गम्हरिया। गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप बीते शुक्रवार की देर शाम अज्ञात लोगों द्वारा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी ड्रग पैडलर अफसर अली (39) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    उसके शव को पुलिस ने लावारिश अवस्था में पाया, जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा उसकी हत्या की सूचना परिजनों को देर रात दी गई।

    घटनास्थल पर एकत्रित पुलिस। (जागरण)

    उसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। बदमाशों द्वारा उसे तीन गोली मारी गई है, जिसमे एक गोली उसके सीने में तथा दोनों तरफ कनपटी में एक-एक गोली लगी है।

    पत्नी भी जेल में है बंद

    बताया गया है कि वह और उसकी पत्नी सलमा ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं। दो माह पूर्व ही पुलिस ने उसकी पत्नी को ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था।

    वर्तमान में वह रांची जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि अफसर अली का नाम ब्राउन शुगर के पैडलरों में दर्ज है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पूर्व में भी पांच बार जेल जा चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन बाद थी बेटी की शादी

    उसकी हत्या का कारण भी नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है। मृतक अफसर अली के तीन बच्चे हैं, जिसमे एक बेटी की शादी कुछ दिन बाद होने वाली थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था।

    उसकी हत्या के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई। मृतक की बेटी ने बताया कि शुक्रवार को करीम नाम का व्यक्ति उसके घर आया था जो किसी छोटा राजू द्वारा उसे बुलाने की बात कहकर अफसर अली को अपने साथ ले गया था।

    उसके बाद रात्रि में पुलिस द्वारा उसकी हत्या की सूचना उन्हें दी गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जांच में जुटी है।

    बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत

    वहीं, दूसरी ओर पीरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरी रोड स्थित हरलाडीह में बिजली करंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ मनोज मरांडी, थाना प्रभारी दीपेश कुमार सदल बल पहुंचे और मृतक के परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

    शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया गया कि मुख्य सड़क के किनारे से 33 हजार वोल्ट का तार पार किया गया है। तार कई दिनों से गिरा हुआ था। शनिवार सुबह सोना महतो अपने घर के सामने सहजन पेड़ की डाली काट रहा था।

    पेड़ पर तार गिरा हुआ था। डाली काटने के क्रम में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के अर्धनिर्मित कार्य के कारण ही ऐसा हुआ है।

    जिस तार को बड़े-बड़े खम्भे से ले जाना चाहिए, उसे सीमेंट के छोटे खम्भे के सहारे ले जाया गया है। इसी वजह से तार नीचे है। इसी कारण घटना घटी। घटना की सूचना डुमरी विधायक जयराम महतो को दी गई है। फिलहाल शव मृतक के घर पर ही है।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand Weather: जमीनी विवाद में बड़ी चाची ने की क्रूरता की हद पार, मासूम के मुंह में डाला ब्लेड का टुकड़ा

    Gumla News: गुमला में दिल दहलाने वाली वारदात, अपहरण के बाद युवती की हत्या कर तालाब में फेंका

    comedy show banner
    comedy show banner