Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Raiway : नागपुर में एनआइ वर्क, 30 से छह सितंबर तक रद रहेगी चक्रधरपुर रेल मंडल होकर गुजरने वाली 28 ट्रेन, जानें कब कौन से ट्रेन नहीं चलेगी

    By Uttamnath PathakEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 06:30 AM (IST)

    बिलासपुर डिवीजन में एनआइ वर्क के कारण भारतीय रेलवे ने 28 ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है। ये सारी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली है। एक बार फिर ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    Hero Image
    इस खबर को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय रेलवे की प्रतीकात्मक तस्वीर

    जासं, जमशेदपुर : नागपुर रेल मंडल के काचेवानी स्टेशन इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम होना है। ऐसे में 30 अगस्त से छह सितंबर तक 28 ट्रेनों को रेल प्रबंधन ने रद करने का घोषणा की है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक ट्रांसपोर्ट मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने सोमवार को आदेश जारी किया हैं। मालूम हो कि बिलासपुर डिविजन के रायगढ़-झारसुगोड़ा सेक्शन के बीच चौथे लाइन में एनआइ वर्क के कारण हावड़ा-मुंबई समेत अन्य रेलमार्ग पर दर्जनों ट्रेनों का परिचालन 21 से लेकर 28 अगस्त तक रद कर दिया गया था। एक बार फिर 28 ट्रेनों से रद किए जाने की घोषणा से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों को किया गया है रद

    टाटा-इतवारी : 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    इतवारी-टाटा 30 अगस्त से छह सितंबर तक

    शालीमार-एलटीटी 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    एलटीटी-शालीमार 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    हावड़ा-सीएसएमटी 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    सीएसएमटी-हावड़ा 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    हावड़ा-अहमदाबाद 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    अहमदाबाद-हावड़ा 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    हावड़ा-पुणे 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    पुणे-हावड़ा 30 अगस्त से चार सितंबर तक

    एलटीटी-शालीमार 30 अगस्त, दो व तीन सितंबर

    शालीमार-एलटीटी एक, चार व पांच सितंबर

    हटिया-पुणे दो सितंबर तक

    पुणे-हटिया चार सितंबर

    पोरबंदर-शालीमार 31 अगस्त व तीन सितंबर

    शालीमार-पोरबंदर दो व तीन सितंबर

    कामख्या-एलटीटी एक सितंबर

    एलटीटी-कामख्या छह सितंबर

    सिकंदराबाद-पुणे तीन सितंबर

    पुणे-सिकंदराबाद पांच सितंबर

    हावड़ा-शिरडी साई एक सितंबर

    शिरडी-हावड़ा तीन सितंबर

    ओखा-शालीमार चार सितंबर

    शालीमार-ओखा छह सितंबर

    11 की जालिवाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर तक जाएगी

    पंजाब के बाड़ी ब्राह्मण रेलवे स्टेशन पर फ्रेट टर्मिनल का निर्माण होना है। ऐसे में 11 सितंबर को टाटानगर से चलने वाली 18101 टाटा जम्मू तवी जालियावाला बाग एक्सप्रेस अमृतसर तक ही जाएगी और 13 सितंबर को डाउन ट्रेन 18102 यहीं से टाटानगर के लिए रवाना होगी। बाड़ी बाह्मण में काम होने के कारण अमृतसर के आगे बटाला, धारीवाल, गुरुदासपुर, दीनानगर, पठानकोट, हीरा नगर, विजयपुर जम्मू व जम्मू तवी जैसे स्टेशनों की ओर नहीं जाएगी।