Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Factory Fire: झारखंड में ट्यूब कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

    By Agency Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 29 Mar 2024 10:22 PM (IST)

    जमशेदपुर के बर्मा माइंस इलाके में स्थित लाल बाबा ट्यूब कंपनी के परिसर में बने एक टायर के गोदाम में आग लग गई और आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने में लगी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    झारखंड में ट्यूब कंपनी में लगी भीषण आग (फाइल फोटो)

    एएनआई, जमशेदपुर। Jharkhand Tube Factory Fire News: बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री क्षेत्र में शुक्रवार शाम 7.30 बजे तीन रबर गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आवासीय क्षेत्र के लोग घटना से घंटों परेशान रहे।

    सूचना पर सरकारी और टाटा स्टील की आठ दमकलें मौके पर पहुंची। आग बुझाने में जुट गई। इस बीच गोदामों के आसपास लगी भारी वाहनों को लोगों ने हटाने का काम शुरू किया गया। आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगी जो दूर ही दिखाई दे रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लाखों के नुकसान का अनुमान

    काले धुएं से आसपास का इलाका भर गया जिसके कारण दमकलकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है। कोई शार्ट सर्किट ताे कोई स्क्रैप को जलाने के दौरान निकली चिंगारी से आग लगने का कारण बताते रहे।

    बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे। सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि स्क्रैप गोदाम में आग लगी थी। कितने का नुकसान हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। आग से मानगो निवासी भाजपा नेता काली शर्मा के रबर गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा।

    रबर व प्लास्टिक के कारण धू धू कर जला गोदाम

    गिद्धेश जायसवाल की गोदाम से उठी आग की चिंगारी से काली शर्मा और टुल्लू शर्मा के गोदाम में आग लगी। ये आग स्क्रैप को जलाने के दौरान लगी। देखते ही देखते आग की लपटें फैलती गई। रबर और प्लास्टिक होने के कारण धू-धू कर गोदाम जलने लगी।

    आग बुझाने के लिए एक के बाद एक दमकल की वाहनें आती रही। रात नौ बजे तक कुल आठ दमकल पहुंच चुकी थी। आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए दो और दमकलें बाद में पहुंची।

    प्लास्टिक रबर व लोहे का है गोदाम 

    लाल बाबा फाउंड्री क्षेत्र यानि स्क्रैप गोदाम बर्मामाइंस का लाला बाबा फाउंड्री क्षेत्र स्क्रैप गोदाम और स्क्रैप टाल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। वहां प्लास्टिक, रबर से लेकर लोहे तक का स्क्रैप गोदाम है। कंपनियों से स्क्रैप माल संचालक खरीदते है।

    स्क्रैप से तांबा और अल्युमीनियम निकालने के लिए टाल में केबल वायर और तार को जहां-तहां जलाया जाता है। इसी तरह प्लास्टिक भी जलाएं जाते है जिसके कारण हमेशा आग लगती है। वहीं क्षेत्र में बड़े-बड़े स्क्रैप गोदाम है। फरवरी 2021 में महेंद्र मूनका के स्क्रैप टाल में आग लग गई थी। तीन लाख का नुकसान हुआ था। 20 फरवरी 2022 को फाउंड्री क्षेत्र के पास कचड़े ढेर में आग लग गई थी।

    ये भी पढे़ं- 

    Jharkhand News: कल पूर्व CM हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी ED, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

    Jharkhand Politics: लोकसभा चुनाव ने बिगाड़ दिया झारखंड विधानसभा का आंकड़ा, इन विधायकों ने पाला बदलकर लगाई छलांग