Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाघुरिया में शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित, याद किए गए शहीद

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:14 PM (IST)

    Martyrdom Day programme.शहीद स्मारक समिति व झामुमो गालूडीह जोनल कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से घाटशिला प्रखंड के बाघुरिया गांव में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया। इस अवसर स्मारक समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    Hero Image
    स्मारक समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    गालूडीह, जासं। शहीद स्मारक समिति व झामुमो गालूडीह जोनल कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से घाटशिला प्रखंड के बाघुरिया गांव में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजित किया। इस अवसर स्मारक समिति की ओर से श्रद्धांजलि सभा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो के केन्द्रीय सचिव आस्तिक महतो, कार्यकारिणी सदस्य रोरिया सोरेन अपने समथर्क के साथ शामिल हुए। सबने पहले गालूडीह चौक स्थित दिवंगत सांसद सहीद सुनील महतो व झामुमो नेता प्रभाकर महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। झामुमो नेता दिवंगत प्रभाकर महतो के खारियादिह स्थित आवास पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाघुरिया शहीद स्थल पर नमन कर बाघुरिया गांव में शहीद सुनील महतो की आदम प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष सोनाराम सोरेन, जोनल कमेटी के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, प्रभारी वकील हेम्ब्रम, पार्षद तुलसी वाला मुर्मू मौजूद थे।

    शहीद का सम्मान सरकार की प्राथमिकताःआस्तिक

    बाघुरिया गांव में आयोजित शहादत दिवस पर उपस्थित हुए झामुमो के केन्द्रीय सचिव आस्तिक महतो ने कहा कि राज्य के शहीद को सम्मान देना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। शहीद परिवार के एक सदस्य को सम्मान के साथ नौकरी दी जा रही है। शहीद के गांव को सुंदरीकरण एवं विकास करना सरकार व पार्टी का लक्ष्य है। विधायक रामदास सोरेन ने अपने कार्यकाल में बाघुरिया  आदर्श गांव का दर्जा दिलाया है।