मानगो सहारा सिटी की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में DSP को जमानत, कई बाहुबली हैं इस केस के आरोपी
मानगो सहारा सिटी की नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पटमदा के डीएसपी अजय केरकेट्टा को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस चर्चित दुष्कर्म मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता उर्फ ब्रजमाेहन गुप्ता एमजीएम थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी इमदाद अंसारी समेत 22 आरोपी हैं। मामला 2018 का है जिसमें नाबालिग से थाने में दुष्कर्म किया गया उससे देह व्यापार तक कराया गया।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो सहारा सिटी की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाने और देह व्यापार कराने के बहुचर्चित मामले में डीएसपी अजय केरकेट्टा को झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी के न्यायालय से मंगलवार को जमानत मिल गई।
हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को ठहराया सही
सीआरपीसी की धारा 319 के तहत दुष्कर्म मामले में जमशेदपुर के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पांच के न्यायालय ने डीएसपी अजय केरकेट्टा, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता उर्फ ब्रजमाेहन गुप्ता, एमजीएम थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी इमदाद अंसारी समेत 22 आरोपितों को आरोपित बनाने का नोटिस दिया गया था।
निचली अदालत ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता उर्फ ब्रजमाेहन गुप्ता, डीएसपी अजय केरकेट्टा, एमजीएम थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी इमदाद अंसारी समेत 22 आरोपितों की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें जमशेदपुर अदालत के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश पांच की अदालत ने दुष्कर्म मामले में सीआरपीसी की धारा 319 (आरोपित बनाने) का आदेश देते हुए नोटिस दिया था।
निचली अदालत के आदेश को सभी की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि निचली अदालत का आदेश बिल्कुल सही है। इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। सभी को निचली अदालत में ट्रायल फेस करना होगा।
2018 का है दुष्कर्म का मामला
नाबालिग की मां ने गुड्डू गुप्ता, तत्कालीन डीएसपी अजय केरकेट्टा और तत्कालीन एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी सहित 22 लोगों को आरोपित बनाने के लिए जमशेदपुर की अदालत में आवेदन दिया था।कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए सभी को मामले में आरोपित बनाते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चलाने का आठ जुलाई 2021 को आदेश दिया था। इसके खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री भाई गुड्डू गुप्ता सहित 16 आरोपितों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दुष्कर्म की घटना 19 जनवरी 2018 का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।