जमीन विवाद में पत्नी के सामने पति की हत्या, तीन आरोपी फरार
खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के सुपाईसाईं गांव में जमीन विवाद को लेकर तीन युवकों ने बाईधर प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी जबकि उसकी पत्नी कनक देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मंगलवार देर शाम हुई। आरोपी जीवरधन प्रधान पंकज प्रधान और राजकुमार प्रधान मौके से फरार हो गए।

संवाद सूत्र,खरसावां। खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र के सुपाईसाईं गांव में जमीन विवाद को लेकर पत्नी के सामने उसके पति बाईधर प्रधान की धारदार हथियार से मारकर तीन युवकों ने मिलकर हत्या कर दी।
जबकि उसकी पत्नी कनक देवी गंभीर रूप से घायल गई। घटना मंगलवार की देर शाम की है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कुचाई के कोलाईडीह गांव निवासी बाईधर प्रधान का जमीन विवाद जीवरधन प्रधान, पंकज प्रधान व राजकुमार प्रधान के साथ चल रहा था। उक्त जमीन विवाद में पूर्व में भी मारपीट हुई थी। पूजा देखकर अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से दंपत्ति अपने गांव लौट रहे थे।
रास्ते में आरोपितों ने बाईधर प्रधान को रोका और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसकी जब बाईधर प्रधान ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। पत्नी कनक देवी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी आरोपितों ने मारपीट की।
धारदार हथियार से हमला
फिर धारदार हथियार से आरोपितों ने मिलकर बाईधर पर हमला कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया तो आस पास के लोग जुटने लगे। जिसके कारण आरोपित मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा व खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल कनल देवी को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया बाइधर प्रधान का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को स्वजनों को सौंप दिया। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।