Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुस्को ने सरयू राय के करीबी के खिलाफ थाने में की शिकायत, मुकुल मिश्रा ने कहा- सार्वजनिक करें फोरलेन निर्माण योजना

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 04:26 PM (IST)

    टाटा स्टील यूटीलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व नाम जुस्को) जमशेदपुर स्थित कागलनगर से दोमुहानी तक फोरलेन सड़क बनाने वाली है। इसमें बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए जुस्को ने सोनारी थाना में मुकुल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    मुकुल मिश्रा भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो), पश्चिम विधानसभा के संयोजक हैं।

    जमशेदपुर, जासं। टाटा स्टील यूटीलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व नाम जुस्को) जमशेदपुर स्थित कागलनगर से दोमुहानी तक फोरलेन सड़क बनाने वाली है। इसमें बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए जुस्को ने सोनारी थाना में मुकुल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो), पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा ने जुस्को के एमडी को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सोनारी दोमुहानी में सड़क चौड़ीकरण की योजना को सार्वजनिक करने की मांग की है। मिश्रा ने बताया कि जुस्को के इंजीनियरों द्वारा सोनारी, दोमुहानी रोड के चैड़ीकरण के नाम पर तीन बार अलग-अलग मापी की गई। वहां सड़क किनारे बनी दुकानों की दीवार पर निशान लगाया गया। इसके साथ ही कुछ जगह दुकानों को तोड़ने का भी निर्देश दिया गया। इस कार्रवाई से लोगों में भय और आतंक का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यहां क्या हो रहा है। इसलिए कंपनी के प्रबंध निदेशक से आग्रह है कि जनहित में एवं जनता की जानकारी के लिए दोमुहानी मेन रोड में फोरलेन निर्माण के संबंध में निम्नलिखित जानकारी सार्वजनिक की जाए।

    • सड़क का स्वरूप क्या होगा
    • सड़क का निर्माण कहां से कहां तक होगा, सड़क की चौड़ाई क्या होगी। इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए, ताकि लोगों में उहापोह की स्थिति ना रहे तथा भय और आतंक की स्थिति ना बने।
    • यदि वहां फोरलेन बनता है तो सड़क किनारे लगने वाले दुकानों के लिए कंपनी की तरफ से क्या व्यवस्था होगी। इस कार्य में कितने मकान, दुकान व अपार्टमेंट जद में आएंगे और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी।
    • सोनारी आवासीय क्षेत्र है, आखिर वहां फोरलेन सड़क निर्माण की आवश्यकता क्यों पड़ गई।
    • क्या व्यवसायिक वाहनों एवं बड़ी गाड़ियों के परिचालन के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यदि ऐसा है तो शंतिप्रिय सोनारी जैसे क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था व्यस्त हो जाएगी और वहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी।

    ये भी दी सलाह

    मुकुल ने प्रबंध निदेशक से आग्रह किया है कि इन सब बातों को सार्वजनिक किया जाए। अगर यह कार्य जनहित में हो रहा है तो स्वाभाविक है कि जनता को इसकी जानकारी होनी चाहिए, ताकि सोनारी की जनता भी आपके अच्छे कार्यों में पूर्व की भांति साहयोग कर सके। कहीं अगर गलत हो रहा है तो आपको सुझाव दे सकें। ऐसे जन उपयोगी कार्यों में जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी आपको सुझाव लेना चाहिए।