Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train Accident: साउथ बिहार, मेल, कुर्ला व एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित 3 दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 07:47 AM (IST)

    Howrah Mumbai Mail Accident चक्रधरपुर डिवीजन में बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल बेपटरी हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हैं। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। आज साउथ बिहार मेल कुर्ला एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द रहेंगे।

    Hero Image
    ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात हुआ ठप।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मुंबई मेल दुर्घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को चलने वाली 47 ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें साउथ बिहार, इस्पात, इतवारी, हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो, मुंबई मेल, कुर्ला नांद्रेड सहित कई एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनें शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ये ट्रेन रहेंगी रद्द

    1. 13287-13288 : दुर्ग-आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
    2. 22862 : कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस
    3. 18110 : इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
    4. 12262 : हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस
    5. 12871 : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
    6. 12810 : हावड़ा-मुंबई मेल
    7. 18030 : शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कुर्ला एक्सप्रेस
    8. 12768 : सांतरागाछी-हजूर साहेब नांद्रेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    9. 18189 : टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
    10. 18113 : टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस
    11. 08174 : टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल
    12. 18601-18602 : टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस
    13. 08151 : टाटा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल
    14. 08152 : बरकाकाना-टाटा पैसेंजर स्पेशल
    15. 08173 : आसनसोल-टाटा मेमू स्पेशल
    16. 08196 : हटिया-टाटा मेमू स्पेशल
    17. 08164 : राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल
    18. 08160 : टाटा-खड़गपुर पैसेंजर
    19. 08054 : टाटा-खड़गपुर पैसेंजर
    20. 08060 : टाटा-खड़गपुर पैसेंजर
    21. 08055 : खड़गपुर-टाटा मेमू
    22. 08056 : टाटा-खड़गपुर मेमू
    23. 18115 : गोमो-चक्रधरपुर चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
    24. 18012 : चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
    25. 08162 : चक्रधरपुर-टाटा मेमू स्पेशल
    26. 12376 : जसीडीह-तांबरम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
    27. 08145 : टाटा-राउरकेला मेमू स्पेशल
    28. 08161 : टाटा-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल
    29. 08195 : टाटा-हटिया मेमू स्पेशल
    30. 08697 : झाडग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
    31. 18019 : झाड़ग्राम-धनबाद मेमू स्पेशल
    32. 08698 : पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
    33. 18020 : धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस
    34. 08607-08608 : हटिया-सीनी-हटिया मेमू
    35. 13503-13504 : बर्द्धमान-हटिया मेमू
    36. 18035-18036 : हटिया-खड़गपुर-हटिया
    37. 08617-08618 : हटिया-सीनी-हटिया मेमू
    38. 08695-08696 : रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल
    39. 18175-18176 : हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई गईं

    हावड़ा-सीएसटीएम (मुंबई) मेल के डिरेलमेंट की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। मंगलवार को कुछ ट्रेन रद्द रहीं, तो कई को मार्ग बदलकर चलाया गया। इस कारण यात्रियों को परेशानी भी हुई।

    1. हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया।
    2. 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस मंगलवार को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-मुरी-कोटिशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजुडीह-जयचंडी पहाड़-आसनसोल होकर चली।
    3. 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-जयचंडी पहाड़ - भोजुडीह - बोकारो स्टील सिटी - कोटशीला - मुरी - नुआगांव - राउरकेला होकर चलाई गई।
    4. 12130 हावड़ा - पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिनी - कांड्रा - पुरुलिया - हटिया - नुआगांव - राउरकेला होकर चलाई गई।
    5. 18005 हावड़ा - जगदलपुर एक्सप्रेस चांडिल - मुरी - हटिया - राउरकेला होकर चलाई गई।
    6. 12834 हावड़ा - अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल - पुरुलिया - हटिया - राउरकेला होकर चलाई गई।
    7. 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर होकर चलाई गई।
    8. 12859 मुंबई सीएसटीएम - हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर होकर चलाई गई।
    9. 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला - हटिया - पुरुलिया - टाटानगर होकर चली। इसके अतिरिक्त अन्य ट्रेनें भी परिवर्तित मार्ग चलाई गई।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल हादसे ने ताजा की बालासोर की खौफनाक यादें, 290 से ज्यादा लोगों ने गंवाई थी जान

    Jagran Exclusive: गहरी नींद, रात का सन्नाटा और... हावड़ा-मुंबई मेल हादसे की भयावह तस्वीरें; एरियल व्यू Photos