By Ch RaoEdited By: Shubham Sharma
Updated: Thu, 19 Oct 2023 05:30 AM (IST)
एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 591 विद्यार्थियों को कुल 604 ऑफर दिए गए। इसमें कुल 139 कंपनियां शामिल है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि इस बार 63 नई कंपनियां हैं जिन्होंने एक्सलर्स को समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट के लिए लॉक किया है। एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। एक्सएलआरआई में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट (एसआईपी) का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के सभी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लाक किया गया। वर्ष 2023-2025 के पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने लाक किया है। एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
139 कंपनियां हुई शामिल
एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 591 विद्यार्थियों को कुल 604 ऑफर दिए गए। इसमें कुल 139 कंपनियां शामिल है। इसमें सबसे खास बात यह रही कि इस बार 63 नई कंपनियां हैं, जिन्होंने एक्सलर्स को समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट के लिए लॉक किया है। समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट (एसआईपी) के लिए आने वाली कंपनियों में कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट आपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल थी।
इस बार का सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड आफर किया गया है। प्लेसमेंट अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर ए. कनकराज ने कहा कि एक्सएलआरआइ में 139 कंपनियों का आना और शत प्रतिशत विद्यार्थियों को लाक करना, यह संस्थान के गौरवमयी इतिहास व क्वालिटी व एथिक्स बेस्ड एजुकेशन का बेहतर उदाहरण है।
52 प्रतिशत विद्यार्थियों को1.5 लाख रुपये का स्टाइपेंड
एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद काफी शानदार इंर्टनशिप की राशि विद्यार्थियों को स्टाइपेंड के लिए दी गयी है। एवरेज स्टाइपेंड 1.41 लाख रुपये जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये दी गयी है। वहीं, सर्वाधिक स्टाइपेंड 3.5 लाख रुपये प्रति माह है, जिसे बीएफएसआइ सेक्टर की ओर से ऑफर किया गया है।
टॉ प पांच प्रतिशत स्टूडेंट को 2.35 लाख प्रति माह, टाप 10 प्रतिशत को 2.27 लाख रुपये प्रति माह, टाप 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को 2.12 लाख रुपये प्रति माह, जबकि टॉप 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को कम से कम 1.86 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा। कुल 84 प्रतिशत ऐसे विद्यार्थी होंगे जो कम से कम एक लाख रुपये प्रति माह हर हाल में स्टाइपेंड के रूप में हासिल करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।