Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सर्दी-खांसी, बुखार है... तो इस नंबर पर करें फोन, डॉक्टर बताएंगे दवा और इलाज; झारखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है और अस्पताल मरीजों से भरा हुआ है। सबसे अधिक सर्दी-खांसी बुखार व लू से संबंधित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। हालांकि इस समस्या का समाधान आप घर बैठे कर सकते हैं। जी हां। अगर आपको बुखार हो या फिर सर्दी-खांसी दस्त या फिर अन्य मौसमी बीमारी तो अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे 104 नंबर पर फोन करें।

    Hero Image
    झारखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर में गर्मी लगातार बढ़ रही है। अस्पताल मरीजों से पटा हुआ है। सबसे अधिक सर्दी-खांसी, बुखार व लू से संबंधित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस समस्या का समाधान आप घर बैठे कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, अगर आपको बुखार हो या फिर सर्दी-खांसी, दस्त या फिर अन्य मौसमी बीमारी तो अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे 104 नंबर पर फोन करें। यह झारखंड सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर है।

    फोन पर मिलेगी ये जानकारी

    इस पर फोन करते ही आपका नाम, पता व बीमारी के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद डॉक्टर आपकी बातचीत करेंगे और सभी लक्षण व जानकारी हासिल करेंगे। इसके बाद आपके मोबाइल पर दवा व उसे कैसे खाना है, इससे संबंधित जारी पहुंच जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने कहा कि अभी गर्मी काफी अधिक पड़ रही है।

    घर बैठे मिलेगी दवाई

    ऐसे में अगर किसी का तबीयत खराब होता है तो व्यक्ति घर बैठे डॉक्टर से बात कर दवा ले सकते हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि गर्मी के दिनों में लू से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सभी सीएचसी-पीएचसी में ओआरएस काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है। वहीं, निजी व सरकारी अस्पतालों में

    मरीजों के लिए अलग से बेड लगाने का भी निर्देश दिया गया है। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर लू से संबंधित पोस्टर लगाए जाएंगे। इसमें लू से बचाव सहित अन्य टिप्स दिए रहेंगे। ताकि लोगों को इसके लक्षण व उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी हो। पोस्टर और पंपलेट छपवाया जा रहा है।

    ये भी पढे़ं-

    Fake Liquor Factory: चक्रधरपुर में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, भारी मात्रा में कई बोतलें बरामद

    Hemant Soren: फ्रिज और टीवी के बिल ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की टेंशन, ED ने जमीन घोटाले में सबूत के तौर पर किए इस्तेमाल