Jamshedpur News: जमशेदपुर में खुलेगा एक और मेडिकल कॉलेज, MGM अस्पताल को लेकर भी हेमंत सरकार ने लिया अहम फैसला
जमशेदपुर को जल्द ही एक और मेडिकल कॉलेज मिलने वाला है जो पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने घोषणा की कि एमजीएम अस्पताल को हाई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बदला जाएगा जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिलने जा रहा है। यह पीपीपी मोड पर संचालित होगा और इसे तीन साल के अंदर शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उक्त बातें सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहीं। मौका था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में संविदा पर नियुक्त 201 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है।
हालांकि, इसमें कुछ कठिनाइयां भी सामने आ रही है, जिसे दूर करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है, लेकिन आने वाले समय में झारखंड पूरे देश में नंबर वन होगा, यह मेरा संकल्प है।
इसी रफ्तार से मैं काम कर रहा हूं। जल्द ही एक हजार टेक्निकल और नॉनटेक्निकल पदों पर बहाली होने वाली है। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला एनेमिया, कुपोषण के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है।
जल्द ही इस जिले में एक और मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं, डिमना चौक स्थित एमजीएम कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल की मंजूरी दी गई है।
साकची एमजीएम स्थित नवनिर्मित अस्पताल को हाई सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। ताकि यहां के एक भी मरीज को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़े।
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने 201 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और कहा कि अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करें तथा सेवा भाव से कार्य करें।
उन्होंने राज्य के सभी चिकित्सा कर्मी को निर्देश दिया कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार रखें, अनुशासन के साथ कार्य करें।
राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, निर्भिक होकर अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विधायक समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डा. साहिर पाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
तीन स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन का भी उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला के तीन स्वास्थ्य केंद्रों लावजोड़ा पीएचसी, पटमदा, घोड़ाबांधा पीएचसी एवं पोटका के आसनबनी पीएचसी में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन का उद्घाटन ऑनलाइन किया।
इसके साथ ही पूरे राज्य में हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान का भी शुभारंभ किया। पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड में पहला शिविर आयोजित किया गया। जहां पर जांच से लेकर दवा का वितरण किया गया।
राज्य सरकार रोजगार की दिशा में काम कर रही : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने राज्य में रिक्त पदों पर बहाली को लेकर सरकार के संकल्प को दोहराया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
जिला स्तर पर चौकीदार नियुक्ति हो या संविदा पर पारामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति के अलावा शिक्षा विभाग के माध्यम से जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा तथा सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा में बहुत लगन से कार्य करने की आवश्यकता है, जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
घाटशिला में डायलिसिस सेंटर खुले : समीर मोहंती
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने घाटशिला अनुमंडल में किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर तथा गुड़ांबांदा प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता है।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हो अल्ट्रासाउंड : मंगल कालिंदी
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए शहर आना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की। ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।