Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: 10 हजार से अधिक बकाया है बिल तो हो जाएं सावधान! बिजली विभाग लेने जा रहा बड़ा एक्शन, नया निर्देश जारी

    Jharkhand News अगर 10 हजार से अधिक बकाया है बिजली तो सावधान हो जाएं। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधिकारी शामिल हुए। बैठक में 10 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के लाइन काटने का निर्देश दिया गया।

    By Chandan Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 16 Dec 2024 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, आदित्यपुर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए।

    आदित्यपुर स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय में विद्युत विभाग कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार ने की।

    बैठक में जमशेदपुर सर्कल अधीक्षक अभियान अभियंता सुधीर कुमार, जमशेदपुर सर्किल अंतर्गत आदित्यपुर, जमशेदपुर, मानगो व घाटशिला के कार्यपालक अभियंता समेत सहायक विद्युत अभियंता शामिल हुए। समीक्षा बैठक में 10 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्देश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर माह में 100 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश

    • बिजली बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर को दिसंबर माह में 100 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।
    • बैठक में आरडीएसएस स्कीम के तहत कार्य कर रहे एजेंसी एमएस यूनिवर्सल को समय से प्रोजेक्ट पूरा करने निर्देश के साथ संख्या बल बढ़ाने का आदेश दिया गया।
    • बैठक में स्मार्ट मीटर योजना के एजेंसी बेनटेक् को घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के सर्वे कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया।
    • बिजली मेंटेनेंस कार्य ठंड के मौसम में समय से पूरा करने पर फोकस किया गया, ताकि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। बैठक में सभी कार्य एजेंसी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

    दो घंटे बंद रहेगी बिजली

    मेदिनीनगर (पलामू) में 33/11 केवी सुदना सब स्टेशन में रविवार को मेंटनेंस कार्य होगा। इस कारण सुदना सब स्टेशन से अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

    सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) अमित कुमार खेस्स ने बताया कि इस अवधि में सुदना सब स्टेशन से निकले 11 केवी हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल फीडर, कचहरी फीडर, बाजार फीडर, हमीदगंज फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

    ट्रक के धक्‍के से क्षतिग्रस्‍त हुआ बिजली खंभा

    लातेहार के बाजारटांड़ में शिव मंदिर के पास एक बिजली खंभा (11 केवीए) एक ट्रक के धक्‍के से क्षतिग्रस्‍त हो गया है। इस आशय की जानकारी कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने दी।

    उन्होंने बताया कि जब तक यहां दूसरा खंभा नहीं लगा दिया जाता है तब तक बाजारटांड़, शिवपुरी व बानपुर इलाके में बिजली सेवा बाधित रहेगी। हालांकि, उन्‍होने कहा कि रविवार की दोपहर तक नया खंभा लगा कर बिजली सेवा चालू कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    रांची में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? ढाह दिए गए 100 घर; लोग भी रह गए हैरान

    1 जनवरी से बदल जाएंगे 44 ट्रेनों के नंबर, रिजर्वेशन कराने से पहले यहां देखें नई संख्या