Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में आज जोरदार बारिश की संभावना, अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:29 AM (IST)

    जमशेदपुर में मौसम लगातार बदल रहा है जिससे मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं और अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है और 15 से 18 अगस्त तक हल्की वर्षा हो सकती है। एमजीएम अस्पताल में मरीजों को बेड के लिए इंतजार करना पड़ रहा है खासकर वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर का मौसम लगातार बदल रहा है। बुधवार को कभी धूप तो कभी बादल और बारिश देखा गया। यह स्थिति लगभग सभी क्षेत्रों में देखने को मिली।

    भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को शहर में जोरदार बारिश हो सकती है। वहीं, 15 से 18 अगस्त तक हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी किया है।

    शहर में लगातार मौसम बदलाव से मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ी है। अस्पतालों में बेड फुल चर रहे हैं। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी

    अस्पताल एमजीएम में घंटों देर के बाद भी बेड नहीं मिल रहा है। ऐसे में मरीजों को स्ट्रेचर व कुर्सी पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

    चिकित्सकों के अनुसार, सबसे अधिक वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि मरीज तीन से चार दिन में ठीक हो जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अभी इसी तरह का

    मौसम बना रहेगा। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें