Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur: दंपती को सांप ने डसा, इलाज से पहले पति ने तोड़ा दम; पत्नी की हालत नाजुक

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 05:59 PM (IST)

    जमशेदपुर में सोमवार देर रात जहरीले सांप ने पति-पत्नी को डंस लिया जिसके चलते पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है। घटना सरायकेला- खरसावां जिले के ...और पढ़ें

    Hero Image
    दंपती को सांप ने डसा, इलाज से पहले पति ने तोड़ा दम; पत्नी की हालत नाजुक

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार देर रात जहरीले सांप ने पति-पत्नी को डंस लिया, जिसके चलते पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है। 

    घटना सरायकेला- खरसावां जिले के आर.आई.टी थाना अंतर्गत पार्वतीपुर की है, जहां दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, लेकिन मंगलवार की सुबह इलाज के क्रम में पति बिरंचि महतो की मौत हो गई, जबकि पत्नी अंजना महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था पूरा मामला

    मृतक के पुत्र लखी नारायण महतो ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे जहरीले सांप ने उसके माता-पिता को डस लिया।

    दोनों को गंभीर अवस्था में रात के करीब 1:30 बजे एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाहर से दवाइयां लाने को कहा, जबतक दवाइयों का प्रबंध किया तब तक काफी देर हो चुकी थी।

    मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां अभी भी अचेत अवस्था में बनी हुई है।

    महिलाओं के लिए झारखंड में बनेगी देश की पहली मस्जिद, इबादत के साथ कुरान और हदीस की भी मिलेगी शिक्षा