Jamshedpur News: चोरी कर भाग रहे युवकों ने 15 KM तक रिम पर दौड़ाई कार, हवाई फायरिंग कर मचाया दहशत
Jamshedpur News जमशेदपुर में बकरी चोरों ने राजनगर थाना क्षेत्र से कार में सात बकरियों को चोरी कर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया जिसके बाद चोरों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। चोर कार को 15 किमी तक रिम पर दौड़ाते रहे और घाघीडीह बस्ती में कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार और बकरियों को जब्त कर लिया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: बुधवार की शाम राजनगर थाना क्षेत्र से कार में बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों ने टंगरानी से कुछ दूरी पर हवाई फायरिंग कर दहशत मचाने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल से चोरों का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कार के पीछे लगे रहे।
टंगरानी मुख्य सड़क पर पुलिया से टकराने के क्रम में कार के आगे का बाया चक्कर खुलकर निकल गया। बावजूद इसके चोर कार को करीब 15 किमी तक रिम पर दौड़ाते हुए घाघीडीह बस्ती के एक गली में कार को बकरी समेत छोड़कर भागने में सफल रहे। कार का पीछा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि स्वीफ्ट कार में दो युवक, एक युवती और सात बकरी थे।
बकरी चोर युवकों ने 3 राउंड हवाई फायरिंग कर डराने का प्रयास किया
बकरी चोर युवकों ने करीब तीन राउड हवाई फायरिंग कर उन्हें डराने का भी प्रयास किया। सूचना मिलते ही परसुडीह और बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस ने कार समेत सात बकरी को जब्त कर लिया है। कार के सभी शीशे टूटे पाए गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गयी है। परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले की चोर को दबोचते सभी भागने में सफल रहे।
वहीं, स्थानीय भाजपा नेता गोविंता पति ने कहा कि इन दिनों बकरी चोर काफी सक्रिय हो गए है। अब में बकरी चोरी करने के लिए कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस के साथ स्थानीय लोगों को भी सर्तक रहने की जरुरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।