Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: अचानक शिक्षक बनकर मध्य विद्यालय पहुंची उपायुक्त को खुली व्यवस्था की पोल... गुस्से में प्राधानाचार्य को लगाई फटकार

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 08:55 AM (IST)

    Jamshedpur News उपायुक्त ने कहा कि पांचवी के छात्र हिंदी नहीं पढ़ पाते हैं इसके लिए और मेहनत करने की जरूरत है। आधा घंटा कम से कम बच्चों का एक्स्ट्रा क्लास लें। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसके लिए उपायुक्त से माफी मांगी।

    Hero Image
    Jamshedpur News: व्यवस्था से नाराज उपायुक्त का प्राचार्य पर निकला गुस्सा।

    जमशेदपुर, जासं। जिले की उपायुक्त विजया जाधव बुधवार को घाटशिला प्रखंड के दौरे पर गई थीं। वहां उन्होंने फूलपाल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व बनकटी मध्य विद्यालय भी पहुंची। निरीक्षण के क्रम में वह कुछ समय के लिए शिक्षिका बनीं और बच्चों को पढ़ाया। स्कूल में बिजली नहीं रहने पर उन्होंने अपनी मोबाइल की रोशनी में बच्चों को पढ़ाया। बच्चों से सवाल-जवाब भी किए। इसी बीच उन्होंने कक्षा पांचवीं के बच्चों से हिंदी पढ़ने को कहा, लेकिन बच्चे हिंदी नहीं पढ़ पाए। इस पर उपायुक्त काफी नाराज हुईं, उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य (प्रभारी प्रधानाध्यापक) राजीव चंद्र झा को फटकार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी तक नहीं पढ़ पा रहे पांचवीं के छात्र

    उनसे कहा कि यह क्या व्यवस्था बनाकर रखा है आपने। उपायुक्त ने कहा कि पांचवी के छात्र हिंदी नहीं पढ़ पाते हैं, इसके लिए और मेहनत करने की जरूरत है। आधा घंटा कम से कम बच्चों का एक्स्ट्रा क्लास लें। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसके लिए उपायुक्त से माफी मांगी। इस पर उपायुक्त ने कहा कि गलती तो मुझसे हुई है। मुझे काफी पहले आपसे मिलना चाहिए था। उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन के संबंध में भी जानकारी ली। छात्राओं के साथ भोजन किया और अपनी थाली स्वयं धोयी।

    आंगनबाड़ी केंद्र का हाल देख सीडीपीओ को लगाई फटकार

    इसके बाद उपायुक्त फूलपाल गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था देखने पहुंची, जहां का हाल देख काफी नाराज हुईं। केंद्र में सेविका नहीं थी, वहां सहायिका आमना खातून से मिलीं और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। वहां उपस्थिति पंजी नहीं देख उपायुक्त ने सीडीपीओ को कड़ी फटकार लगाई और जल्द ही व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में घाटशिला के बीडीओ कुमार एस अभिनव भी उपस्थित थे।