Jamshedpur Triple murder Case : आरोपी दिनेश महतो ने नाटकीय ढंग से पुलिस से बचते हुए सरायकेला कोर्ट में किया सरेंडर
Triple murder In Jamshedpur आरोपी दिनेश महतो ने नाटकीय ढंग से पुलिस को चकमा देते हुए सरायकेला न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अभी 6 आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

आदित्यपुर: बीते मंगलवार की देर रात जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सतबोहनी दुर्गा पूजा मैदान में अपराधकर्मी आशीष गोराई, राजू गोराई तथा सबीर चटर्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के एक आरोपी दिनेश महतो ने नाटकीय ढंग से पुलिस को चकमा देते हुए सरायकेला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मामले के अन्य अभियुक्त कुख्यात अपराधकर्मी संतोष थापा, शेरू, छोटू राम सहित छः आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। हत्याकांड में मारे गए युवक राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई के भाई किशन गोराई के लिखित आवेदन पर आदित्यपुर पुलिस ने धारा 302/ 201/ 34/ 120 बीऔर आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि बीते मंगलवार रात्रि करीब दस बजे के आसपास सतबोहनी दुर्गा पूजा मैदान में आशीष गोराई अपने दोस्तों सुधीर चटर्जी, राजीव उर्फ राजू गोराई के साथ खा-पी रहा था। इसी दौरान बोलेरो सवार शेरू और छोटू राम अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और आशीष गोराई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही आशीष ढेर हो चुका था। वही साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से अपराधियों ने सब्बीर चटर्जी और राजू गोराई को भी गोली मार दी। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
फायरिंग से मच गई थी भगदड़
ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अंधाधुंध फायरिंग होता देख लोग घरों में दुबक गए थे। सतबहिनी दुर्गा पूजा मैदान के पास आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी, राजू गोराई, छोटू राम और शेरू बैठकर शराब सेवन कर रहे थे। किसी बात को लेकर आपस में ही सभी के बीच विवाद हो गया। गाली-गलौज होने लगी। इस बीच छोटू राम और शेरू ने पिस्तौल निकाल ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।