Jamshedpur News: जमशेदपुर में इस जगह चलेगा बुलडोजर, 200 दुकानों को किया जाएगा ध्वस्त; इलाके में हड़कंप
Jamshedpur News आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा ने दो सप्ताह बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार से शुरू हुए इस अभियान में 200 से अधिक अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। जियाडा के पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद हैं और अभियान के दौरान किसी भी बाधा को रोकने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। Jamshedpur News: जमशेदपुर के नजदीक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जियाडा ने दो सप्ताह बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 एपेक्स आटो के पास से की गई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान में जियाडा के पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे। अभियान में मौजूद ज़ियाड़ा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने कहा कि इससे पहले लोगों को समय दिया गया था कि जो भी औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण किए हुए हैं, स्वत: इसे हटा लें। लोगों ने नहीं माना तो दोबारा यह अभियान शुरू करना पड़ा।
200 से अधिक दुकानों पर चलेगा बुलडोजर
औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न फेज में अतिक्रमण किए गए 200 से अधिक अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसे लेकर जियाडा प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ मिलकर अभियान शुरू किया है। इसको लेकर दंडाधिकारी से लेकर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो।
गौरतलब है कि टुसू पर्व के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों एवं संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद अभियान को रोक दिया गया था। इस बार फिर से यह अभियान शुरू किया गया है।
रांची के कांके रोड में चला बुलडोजर
ट्रैफिक पुलिस व रांची नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को कांके रोड में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस क्रम में सड़क के किनारे बांस व बल्ली के सहारे बनाए गए अस्थाई दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया। साथ ही कई ठेले, टेबल, लोहे के एस्बेस्टस आदि जब्त किए गए।
इन्फोर्समेंट टीम की ओर से जब्त किए गए सभी सामानों को बकरी बाजार स्थित नगर निगम के स्टोर कार्यालय भेज दिया गया। जिन फुटपाथ दुकानदारों के सामान जब्त किए गए हैं, उन्हें नगर निगम की ओर से निर्धारित किए गए जुर्माना का भुगतान करने के बाद ही सामान वापस दिया जाएगा।
राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम के प्रस्तावित मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
रांची की उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू के 14-15 फरवरी 2025 को प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार समय पर सारी तैयारियां सुनिश्चित करें।
एयरपोर्ट, राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के लिए नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम के प्रस्तावित मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने, अव्यवस्थित बिजली के खंभों एवं तार को व्यवस्थित करने, गड्ढों को भरने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। राष्ट्रपति के आवागमन मार्ग पर सभी ऊंचे भवनों एवं संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।