Jamshedpur News: बजट में जमशेदपुर वालों की हो गई चांदी, दिल्ली-मुंबई को टक्कर देने की तैयारी
झारखंड सरकार के बजट में जमशेदपुर वालों के लिए सौगातों की झड़ी लग गई। इस बार के बजट में युवाओं किए लिए पिटारा खोल दिया गया है। शहर को मेडिकल और एजुकेशन हब बनाने की तैयारी है जिससे अन्य राज्य के बच्चों को भी इसका फायदा हो और जमशेदपुर की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिले। सरकार ने कहा कि इस बार बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, खेल में जमशेदपुर एवं आदित्यपुर को लेकर कई घोषणाएं की गई है। इस बजट से जमशेदपुर की शिक्षा व्यवस्था को उस स्तर पर ले जाने की तैयारी है जहां पर दिल्ली-मुंबई की शिक्षा व्यवस्था को टक्कर मिले।
जमशेदपुर में मेडिकल हब बनाने की तैयारी
बजट का अवलोकन करें तो ऐसा लगता है कि सरकार इस क्षेत्र को शिक्षा व मेडिकल हब बनाने की तैयारी कर ली गई है, जिसकी मांग वर्षों से उठती रहती है। हाल के दिनों में इस मांग को सत्ता व विपक्ष के कई विधायकों ने भी उठाया है। बजट में ऐसा माना जा रहा था कि आदित्यपुर के उद्यमियों की बात मानी जाएगी। कुछ मांगों को माना भी गया है।
वहीं शिक्षा एवं स्वास्थ्य में जमशेदपुर को हब बनाने की पूरी तैयारी सरकार की ओर से कर ली गई है। इसके लिए बजटीय प्रावधान किया गया है। आने वाले दिनों में इसके परिणाम सामने आएंगे। वित्तमंत्री राधा कृष्णा किशोर के अनुसार स्टेट रिसर्च सेंटर व इनोवेशन हब बनाने की योजना है। संभवत: इनोवेशन हब में जमशेदपुर शामिल हो सकता है।
इसके लिए प्रस्ताव भी एनआईटी जमशेदपुर की ओर से राज्य सरकार को समर्पित किया जा चुका है। सिर्फ यही नहीं अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र जो विदेश में पढ़ना चाहते हैं, उसका खर्च भी सरकार वहन करेगी।
इसके लिए चाकुलिया व पोटका में भी जमीन का निरीक्षण
जमशेदपुर व चाकुलिया में खोले जायेंगे डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र
खनन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कपाली के लिए पेयजलापूर्ति योजना मंजूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।