Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में फिर से पेपर लीक... मैथ्‍स के questions टेलीग्राम ग्रुप में वायरल, एडमिन ने शेयर किए कई सवालों के जवाब

    जैक इंटर की मैथ्स का प्रश्न पत्र भी बुधवार को ठीक 132 मिनट में टेलीग्राम पर आउट कर दिया गया। इसकी जानकारी ग्रुप के एडमिन की ओर से मंगलवार को ही दे दी गई थी और इसके लिए सदस्यों से 800 रुपए भी मांगे गए थे। ग्रुप में झारखंड के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी जुड़े हुए हैं।कई प्रश्नों के आंसर भी इस ग्रुप पर शेयर किए गए।

    By Ch Rao Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 22 Feb 2024 02:10 PM (IST)
    Hero Image
    टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन द्वारा भेजा गया आंसर।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बुधवार को ठीक 1:32 मिनट में जैक इंटर की मैथ्स का प्रश्न पत्र भी आउट किया गया। इसकी जानकारी टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन की ओर से मंगलवार को ही दे दी गई थी। इसके लिए सदस्यों से 800 रुपए की मांग भी की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र में दिए गए प्रश्न पत्र से हूबहू मेल खा रहा पेपर

    निर्धारित समय पर ही इस ग्रुप पर गणित का प्रश्न पत्र आउट कर दिया गया। इस ग्रुप में झारखंड के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। हालांकि, उस समय तक अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन प्रश्न पत्र आउट करने की पूर्व जानकारी होने पर बुधवार को कई विद्यार्थी थोड़े विलंब से गए।

    प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही कई प्रश्नों के आंसर भी इस ग्रुप पर शेयर किए गए। कई छात्रों ने परीक्षा के बाद इस ग्रुप को देखा तो पाया कि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र में दिए गए प्रश्न पत्र से हूबहू मेल खा रहे हैं।

    नहीं हो रही  इस टेलीग्राम ग्रुप की माॅनिटरिंग

    मालूम हो कि इससे पूर्व इसी टेलीग्राम ग्रुप द्वारा फिजिक्स व बायोलाजी का प्रश्न पत्र भी आउट कर दिया गया। मामले को लेकर अखिल झारखंड छात्र संघ की ओर से उपायुक्त से लेकर स्थानीय वरीय पदाधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन मंगलवार को सौंपा गया था।

    इसके बावजूद भी न तो स्थानीय पदाधिकारी और न ही जैक के पदाधिकारी इस टेलीग्राम ग्रुप की मानिटरिंग करते नजर आए।

    लगातार इंटर के प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं। हालांकि इस लीक की जानकारी बहुत कम छात्रों को समय पर मिल रही है।

    बड़ा सवाल यह है कि टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन को लेकर को लेकर कोई जांच क्यों नहीं प्रारंभ की गई। एडमिन द्वारा अब तो बोलकर प्रश्न पत्र आउट किए जा रहे हैं। इस मसले को जैक के अधिकारी से लेकर स्थानीय अधिकारी तक मौन है।

    यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! पैसे ऐंठने के लिए अब नई तरकीब अपना रहे साइबर ठग, कॉल आते ही बिना घबराएं करें यह काम

    यह भी पढ़ें: Train Route Change : धनबाद से जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल से कई ट्रेनों का बदल जाएगा रूट