'स्क्रीन पर अचानक आ गया...', टूल रूम में आपत्तिजनक वीडियो देखते वायरल होने पर जांच के आदेश
आदित्यपुर के इंडो डेनिश टूल रूम में एक पदाधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। प्रबंधन ने इसे मानवीय भूल बताया है और जांच के लिए कमेटी गठित की है। महाप्रबंधक आनंद दयाल ने दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हाल ही में प्रताड़ना से परेशान छात्रों द्वारा आत्महत्या के प्रयास से टूल रूम सुर्खियों में है।

संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडो डेनिश टूल रूम में कुछ कर्मचारियों के द्वारा आपत्तिजनक वीडियों के वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इंडो डेनिश टूल रूम के एक पदाधिकारी कम्प्यूटर पर आपत्तिजनक वीडियो देख रहे है।
इस मामले में इंडो डेनिश टूल रूम के महाप्रबंधक आनंद दयाल ने कहा कि मामला पूरी तरह से गलत है। पदाधिकारी के द्वारा काम किया जा रहा था उस दौरान अचानक प्रचार आ गया। जिसमें वह दृश्य दिख रहा था।
इसमें किसी का भी कुछ लेना देना नहीं था। यह मानवीय भूल था। हालांकि, मामले में की गम्भीरता को देखते हुए मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया गया तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
बताया जाता है कि इन दिनों इंडो डेनिश टूल रूम बराबर सुर्खियों में रहा है। वहां पर प्रताड़ना से परेशान एक छात्र एवं एक छात्रा के द्वारा आत्महत्या का प्रयास किया गया था। उस मामले में टूल रूम प्रबंधन के द्वारा एक अधिकारी का गोड्डा तबादला भी किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।