Jamshedpur News: RPF की मानव तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, सात नाबालिगों को छुड़ाया
टाटानगर आरपीएफ ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और सात नाबालिगों को छुड़ाया। ये नाबालिग ओडिशा के संबलपुर में काम करने के लिए ले जाए जा रहे थे। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए वयस्क श्रम आपूर्ति एजेंट हैं। आरपीएफ ने आरोपियों से मोबाइल नकद समेत 61300 रुपये बरामद किए और उन्हें रेल पुलिस को सौंप दिया।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ उड़नदस्ता की टीम ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसमें तीन अपराधियों को पकड़ा है। साथ ही, सात नाबालिग को भी इनके चुंगल से मुक्त कराया है। सभी नाबालिक को काम कराने के लिए मानव तस्कर ओडिशा के संबलपुर ले जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है जब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 22861 इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर पहुंची। इस दौरान एक बोगी में आरपीएफ ने ट्रेन के डी-1 और डी-2 कोच की जांच की तो कुछ वयस्कों के साथ सात नाबालिग लड़के यात्रा कर रहे थे। जो मजदूर लग रहे थे।
पूछताछ के दौरान नाबालिग न तो ये बता पा रहे थे कि वे कहां जा रहे हैं और न ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पा रहे थे। हालांकि, वे अपने साथ यात्रा कर रहे कुछ वयस्कों की पहचान कर ली थी। स्थिति संदिग्ध लगने पर आरपीएफ ने पूछताछ के लिए सभी को ट्रेन से उतार लिया।
पकड़े गए तीन वयस्कों में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 33 वर्षीय रसपन गनी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर निवासी 27 वर्षीय शेख बशीरुद्दीन और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के 21 वर्षीय मसरूल आलम शामिल हैं।
पूछताछ में इन्होंने यह बात स्वीकारी कि ये श्रम आपूर्ति एजेंट हैं और नाबालिगों को काम के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से ओडिशा ले जा रहे थे। सभी नाबालिकों की उम्र 13 से 17 साल है। इस अभियान में यह भी पता चला है कि तस्करों ने खुद को छिपाकर और आरपीएफ को गुमराह करने का प्रयास किया है।
आरपीएफ ने जांच में तस्करों के पास से तीन मोबाइल, 1300 रुपये नकद सहित कुल 61,300 रुपये बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को आपरेशन एएचटीयू के तहत टाटानगर रेल पुलिस को सौंप दिया गया है।
साथ ही कानूनी प्रोटोकॉल के तहत नाबालिगों को सुरक्षा व देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- रांची में उत्पाद विभाग की रेड, MRP से अधिक कीमत पर बेची जा रही थी शराब; सात दुकानदार गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।