Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में उत्पाद विभाग की रेड, MRP से अधिक कीमत पर बेची जा रही थी शराब; सात दुकानदार गिरफ्तार

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 11:05 PM (IST)

    रांची में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है। छापेमारी में पंडरा और मोरहाबादी से कुल सात दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। इन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दुकानों को बंद कर दिया गया है।

    Hero Image
    मोरहाबादी और पंडरा में उत्पाद विभाग ने मारी रेड। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, रांची। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेच रहे दुकानदारों की धर-पकड़, गिरफ्तारी व उनपर प्राथमिकियां दर्ज होनी शुरू हो गई है।

    आयुक्त उत्पाद आईएएस रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में शनिवार की शाम औचक छापेमारी पर निकली उत्पाद विभाग की टीम ने पंडरा से चार व मोरहाबादी से तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।

    कुल तीन दुकानों में छापेमारी हुई, जिनमें दो दुकानों में वहां के दुकानदार शराब की बोतलों पर एमआरपी से दस रुपये अधिक लेते पकड़े गए। छापेमारी टीम ने गिरफ्तार सातों दुकानदारों को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है।

    उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, दोनों दुकानों में स्टाक व बिक्री की राशि का मिलान करने के बाद अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

    इनकी हुई है गिरफ्तारी

    मोरहाबादी स्थित शराब दुकान से दुकान प्रभारी प्रभात रंजन सिंह, सहायक विजय कुमार व निखिल कुमार साहू शामिल हैं। प्रभात रंजन सिंह बिहार के नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के दरबेसपुरा के रहने वाला है। गिरफ्तार विजय कुमार रांची के बरियातू स्थित चिरौंदी का तथा निखिल कुमार साहू रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के खुखरा का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडरा स्थित शराब दुकान से मनोज कुमार, अनूप कुमार, भीम कुमार गुप्ता व पंकज कुमार की गिरफ्तारी हुई है। मनोज कुमार लातेहार के बरवाडीह का रहने वाला है। वहीं, अनूप कुमार लातेहार के ही चंदवा धोबी टोला, भीम कुमार गुप्ता गढ़वा के भवनाथपुर के परसोडीह का व पंकज कुमार पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के मझिगांव का रहने वाला है।

    comedy show banner
    comedy show banner