Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें- 11 और ट्रेनों का परिचालन रद, यहां देखें लिस्ट

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 07:46 PM (IST)

    Cyclone YASS Impact on Railways चक्रवाती तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने वाली हैं। एहतियात के तौर पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 50 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया है। मंगलवार को 11 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    Hero Image
    मंगलवार को 11 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    जमशेदपुर,जासं। चक्रवाती तूफान यास बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों से टकराने वाला है। इस तूफान की वजह से तेज हवाएं चलने वाली हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 50 जोड़ी से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया है। टाटानगर रेलवे स्टेशन से भी हर दिन 14 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन कोरोना काल में हो रहा है। लेकिन मंगलवार को 11 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद होने वाली ट्रेन है बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर, पुणे से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 02818 सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन, न्यू तिनसुकिया से भाया टाटानगर होते हुए ताम्बरम जाने वाली 05930 ताम्बरम स्पेशल ट्रेन को रद किया गया है। इसके अलावा हजूर साहेब नांदेड से चलकर सांतरागाछी को जाने वाली 02823 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल, पुणे से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02221 पुणे हावडा कोविड 19 एसी दुरंतो स्पेशल ट्रेन और टाटानगर से चलकर बड़बिल को जाने वाली 58103 टाटा बड़बिल पैसेंजर का भी परिचालन नहीं किया जा रहा है। वहीं, योग नगर ऋषिकेश से चलकर पुरी को जाने वाली 08478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, खड़गपुर से चलकर टाटानगर आने वाली 68005 खड़गपुर टाटा पैसेंजर और पुरी से चलकर आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली नीलांचल कोविड 19 स्पेशल ट्रेन भी चक्रवाती तूफान के कारण नहीं चलाई जा रही है। इसके अलावा नई दिल्ली से चलकर पुरी को जाने वाली 02802 पुरुषोत्तम कोविड 19 स्पेशल ट्रेन को भी रद किया गया है।

    ये छह ट्रेन सामान्य दिनों की तरह ही चलेंगी

    चक्रवाती तूफान का असर जिन स्थानों पर नहीं पड़ेगा वहां ट्रेनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही होगा। इसमें टाटानगर से चलकर हटिया को जाने वाली 58661 टाटा हटिया पैसेंजर, 78032 बदाम पहाड़ टाटानगर डेमू, दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 08184 दानापुर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन चल रही है। इसके अलावा यशवंतपुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 02890 टाटानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल, हावड़ा से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल को जाने वाली 02260 गीतांजलि स्पेशल और टाटानगर से चलकर चक्रधरपुर को जाने वाली 68009 टाटा पैसेंजर पूर्व की तरह ही संचालित होंगी। सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है।