यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 20 से 22 मार्च तक रद रहेंगी ये ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट
आद्रा रेल मंडल में एनआइ वर्क को लेकर 20 से 22 मार्च तक सात जोड़ी ट्रेनों को रद किया गया है। इस बारे में रेलवे की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ को सेक्शन में कंट्रोल किया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट आरिजिनेट कर चलाया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल से छह पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Train Cancelled News: आद्रा रेल मंडल में एनआइ वर्क को लेकर रेलवे ने सात जोड़ी ट्रेनों को 20 से 22 मार्च तक रद करने का आदेश जारी किया है। जबकि कुछ ट्रेनों को सेक्शन में कंट्रोल किया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और शार्ट आरिजिनेट कर चलाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद
- ट्रेन नंबर 68023-68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमो 20 और 22 मार्च
- ट्रेन नंबर 18019-18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 20 और 21 मार्च
- ट्रेन नंबर 18035-18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 21 और 22 मार्च
- ट्रेन नंबर 68041-68042 आद्रा-बड़काकाना-आद्रा मेमो 20, 21 और 22 मार्च
- ट्रेन नंबर 63598-63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमो 22 मार्च
- ट्रेन नंबर 68053-68054 आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमो 20 और 22 मार्च
- ट्रेन नंबर 68056 टाटा-आसनसोल मेमो 22 मार्च
सेक्शन में कंट्रोल ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12443 हलदिया-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 20 मार्च को हल्दिया स्टेशन से दो घंटे विलंब से खुलेगी।
- ट्रेन नंबर 63597 रांची-आसनसोल मेमो 20 मार्च को रांची से एक घंटे विलंब से खुलेगी।
- ट्रेन नंबर 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस 22 मार्च को बक्सर स्टेशन से एक घंटे विंलब से खुलेगी।
शार्ट टर्मिनेट-शार्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 68055-68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमो 20 मार्च को आद्रा-टाटा-आद्रा के बीच रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 20 मार्च को आद्रा-हटिया के बीच रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 20 मार्च को हटिया-आद्रा के बीच रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 63594 आसनसोल-पुरुलिया मेमो 20 मार्च को आद्रा-पुरुलिया के बीच रद रहेगी।
चक्रधरपुर : रेल प्रशासन ने छह पैसेंजर ट्रेनों का किया रद
चक्रधरपुर रेल मंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्ति में मात्र 11 दिन की शेष बचे हैं। ऐसे में चक्रधपुर रेल प्रशासन रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गई लोडिंग के टारगेट को हर हाल में पूरा करने के लिए अधिक से अधिक मालगाड़ियों का परिचालन में किसी तरह की बाधा नहीं हो इसके लिए हर तरह के उपाय करने में रेलवे के अधिकारी लगे हुए हैं।
इसी के मद्देनजर एक बार फिर से माल ढुलाई और विकास कार्य के नाम पर चक्रधरपुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों की बली ले ली गई है। ये वह ट्रेनें है जो गरीबों के लिए लाइफ लाइन है। गरीबों से ट्रेन छीनने का काम लगातार हो रहा है, जिससे गरीब रेल यात्री परेशान हैं।
19 और 20 मार्च को रद हुईं ट्रेनें
बुधवार को भी अचानक से 19 और 20 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली छह पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। चक्रधरपुर के अलावा टाटा-खड़गपुर राउरकेला आदि स्टेशनों में चलने वाली ट्रेन हैं।
इन प्रमुख स्टेशनों के बीच जितने भी छोटे छोटे स्टेशन हैं, उन सभी स्टेशनों के रेल यात्रियों के लिए यही पैसेंजर ट्रेन रेल यात्रा की सुविधा है, लेकिन रेलवे के द्वारा यात्रियों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए लगातार ट्रेनों को रद किया जा रहा है।
ट्रेनों के रद होने की वजह से गरीब यात्री परेशान हैं, खासकर गरीब, मजदूर, किसान, छोटे कारोबारी, विद्यार्थी, रोगी ट्रेन नहीं मिलने से रेल यात्रा से वंचित हो रहे हैं। जिससे उनका आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है। साथ ही साथ रोजगार से भी हाथ धोना पड़ रहा है और विद्यार्थी उच्च शिक्षा से भी वंचित हो रहे हैं।
चर्चा का विषय यह भी है कि क्या छह पैसेंजर ट्रेनों को रद करने से मंडल में ट्रेनों का भार कम हो जाएगा। मंडल के रेल अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा की कोई परवाह नहीं है, उन्हें सिर्फ मालगाड़ी चलाकर रेलवे के राजस्व को वृद्धि करने की होड़ लगी है।
ये ट्रेनें आज रद रहेंगी
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 58023 टाटानगर - बरकाकाना पैसेंजर
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 58024 बरकाकाना - टाटानगर पैसेंजर
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 58021 खड़गपुर - टाटानगर पैसेंजर
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 58022 टाटानगर - खड़गपुर पैसेंजर
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 68043 टाटानगर - राउरकेला मेमू पैसेंजर
- 20 मार्च को ट्रेन नंबर 68044 राउरकेला - टाटानगर मेमू पैसेंजर
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।