Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुड़मी रेल रोको आंदोलन: आजाद हिंद-दुरंतो सहित 17 ट्रेनें रद्द, छह का बदला रूट, टाटानगर नहीं आएंगी ये ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 10:04 AM (IST)

    20 सितंबर को यानी कि कल से आदिवासी कुड़मी समाज अनिश्‍चितकालीन रेल चक्‍का जाम करने जा रहा है लेकिन इसका असर एक दिन पहले से ही दिखने लगा है। दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन की तरफ से 45 ट्रेनों को रद्द व इनके रूट में बदलाव किया गया है। रेल चक्‍का जाम होने से यात्रियों को परेशानी होगी। इसके लिए कुड़मी समाज ने पहले से ही उनसे माफी मांग ली है।

    Hero Image
    कुड़मी समाज के रेल आंदोलन की फाइल फोटो।

    जासं, जमशेदपुर। आदिवासी जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज ने 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है।

    इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेल प्रशासन ने 45 ट्रेनों को रद्द व उनके मार्ग में परिवर्तन किया है। इसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 17 ट्रेनों को रद्द जबकि छह ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदिवासी कुड़मी समाज ने इस बार आंदोलन के तहत कुसतौर व खेमाशुली के साथ-साथ मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो व मुरी में रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा कर दी है।

    अलग रूट से चलेगी ट्रेन

    आदेश के तहत रेल प्रशासन ने लंबी दूरी वाली ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का आदेश जारी किया है।

    इसमें कई ट्रेनों को गोमो, आद्रा, मिदनीपुर, हिजली से भद्रक, जबकि कुछ ट्रेनों को गोमो, आद्रा, मिदनीपुर, खड़गपुर से सांतरागाछी के अलावा ईब, झारसुगुड़ा रोड से संबलपुरी की ओर से चलाने का फैसला लिया गया है।

    इस आदेश के बाद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, कलिंग उत्कल व भुज-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस टाटानगर नहीं आएगी।

    यह भी पढ़ें: आखिर क्यों कुड़मी एक बार फिर 20 सितंबर से करने जा रहे 'रेल रोकाे आंदोलन'? प. नेहरू से जुड़ा है मामला

    ये ट्रेन रद्द

    12101 : एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस

    12129-30 : हावड़ा-पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस

    12261 : सीएसटीएम-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस

    12809-10 : हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा मुंबई मेल

    12833 : अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस

    12859 : सीएसटीएम-हावड़ा मुंबई मेल

    12876 : आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

    13288 : राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस

    18114 : बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस

    18186 : गोड्डा-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

    22511 : लोकमान्य तिलक-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस

    22906 : ओखा-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

    18029 : लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस

    22829 : भुज-शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

    इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन

    12801-02 : पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

    18477-78 : पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस

    22824 : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    22858 : आनंद विहार-सातंरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

    यह भी पढ़ें: फिर से थमेंगे ट्रेनों के पहिए: 20 सितंबर से शुरू होने जा रहा रेल रोको आंदोलन, TMC ने समर्थन देने से किया इंकार