Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident In potka : घर में जा घुसी तेज रफ्तार हाईवा, चालक का हुआ ये हाल Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 01:07 PM (IST)

    Accident In potka. जादूगोड़ा-हाता मार्ग के कालिकापुर गांव में काली मंदिर के समीप जादूगोड़ा से हाता की ओर जा रही हाईवा अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई। घर क्षतिग्रस्‍त हो गया।

    Accident In potka : घर में जा घुसी तेज रफ्तार हाईवा, चालक का हुआ ये हाल Jamshedpur News

    पोटका (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। High speed truck entered the house in Kalikapur at eastsinghbhum सड़क हादसों के लिए कुख्‍यात जादूगोड़ा-हाता मार्ग पर मंगलवार को फ‍िर बड़ा हादसा हुआ। दुर्घटना में घायल चालक मौत से संघर्ष कर रहा है वही एक परिवार के तीन सदस्‍य बाल-बाल बचकर भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा हुआ 12 बजे के करीब जादूगोड़ा-हाता मार्ग के कालिकापुर गांव में काली मंदिर के समीप। यहां जादूगोड़ा से हाता की ओर जा रही हाईवा अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई। घर पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया और चालक अपनी सीट पर फंस गया। जिस समय हाईवा घर से टकराई उस समय गृहस्‍वामी डॉ हरिराम भगत, उनकी पत्‍नी सुनीता भगत और बेटी प्र‍िया भगत घर में थे। सभी चाय बना रहे थे। घर की दीवार तोड़कर आगे बढ़ रही हाईवा के रुक जाने की वजह से तीनों बाल-बाल बच गए। 

    चालक को भेजा गया टीएमएच

    फंसे चालक को निकालनेकी कोशिश में जुटे लोग।  

    दुर्घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और फंसे हाईवा चालक को निकालने की कोशिश शुरू की। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस भी तत्‍काल पहुंची और लोगों की मदद से चालक को निकला गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए हाईवा चालक को जमशेदपुर के टाटा मुख्‍य अस्‍पताल (टीएमएच) ले जाया गया। वहां उसे भर्ती कराया गया है।

    भगत परिवार ने किया भगवान का शुक्रिया

    दुर्घटना में बाल-बाल बच गए डॉ हरिराम भगत, उनकी पत्‍नी व बेटी। 

    दुर्घटना में बाल-बाल बच गए डॉ हरिराम भगत और उनके परिवार के सदस्‍यों ने इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी खुद के बाल-बाल बच जाने पर शुक्रिया अदा किया। हालांकि, उन्‍हें इस बात का मलाल है कि उनके घर को काफी क्षति पहुंची और घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्‍त हो गए। डॉ भगत ने कहा कि वे हाईवा के मालिक से मुआवजा की मांग करेंगे।