Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips : सुबह खाली पेट खाइए अमरूद के पत्ते, इन रोगों से मिल जाएगी मुक्ति

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 02:15 PM (IST)

    Health Tips यह तो आपको पता होगा कि एक सेब से ज्यादा पोषक तत्व एक अमरूद में होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जितना अमरूद स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है उतना ही लाभप्रद उसका पत्ता होता है। जानिए पत्ते खाने से कौन-कौन से रोग दूर हो जाएंगे...

    Hero Image
    Health Tips : सुबह खाली पेट खाइए अमरूद के पत्ते, इन रोगों से मिल जाएगी मुक्ति

    जमशेदपुर : अमरूद स्वास्थ्य के लिए जितना फायदेमंद है स्वाद में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है। सर्दियों में काले नमक के साथ अमरूद का सेवन अक्सर लोग धूप में बैठकर करते हैं और इसका फायदा उठाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरूद के पत्ते भी किसी से कम नहीं होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुर्वेदाचार्य सीमा पांडेय के अनुसार, अमरूद के पत्तों के अंदर कई पौष्टिक तत्व विटामिन सी, विटामिन बी, कैल्शियम, मैग्नेशियम, फास्फोरस, पोटेशियम, प्रोटीन आदि मौजूद होते हैं। वहीं अगर इसका सेवन खाली पेट किया जाए तो यह सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकता है। आज आपको बताया जा रहा है कि अमरूद के पत्ते खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं।

    जानिए अमरूद के पत्ते का सेवन के फायदे

    पाचन बने तंदरूस्त - पाचन को तंदरूस्त बनाने में अमरूद के पत्ते आपके लिए बेहद काम आ सकते हैं। बता दें कि अमरूद के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल्स मौजूद होते हैं। जो ना केवल पाचन को तंदरूस्त बनाने में उपयोगी है बल्कि गैस्ट्रिक अल्सर से बचाव में भी मददगार है। ऐसे में आप खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन कर सकते हैं।

    वजन घटाने में मददगार - वजन को कम करने में अमरूद के पत्ते आपके बेहद काम आ सकते हैं। बता दें कि अमरूद के पत्तों में कई ऐसे बायोएक्टिव कंपाउंड मौजूद होते हैं जो शरीर में न केवल शुगर और कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को रोकने में मददगार है बल्कि यह कैलोरी की मात्रा को कम करने में भी उपयोगी है। ऐसे में अगर खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन किया जाए तो वजन को कम करने में सहायक साबित होता है।

    डायरिया से राहत - डायरिया से परेशान लोग अमरूद के पत्ते के माध्यम से अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं। बता दें कि अमरूद के पत्तों के सेवन से ना केवल शरीर में हीमाेग्लोबिन बढ़ता है बल्कि व्यक्ति पेट से जुड़ी कई समस्याओं से राहत भी पा सकता है। ऐसे में जो लोग डायरिया से परेशान हैं वे अपनी डाइट में अमरूद के पत्तों को जोड़ सकते हैं। खाली पेट अमरूद के पत्तों का अर्क डायरिया की समस्या से राहत दिलाने में उपयोगी है।

    सांस से संबंधित समस्या - सांस से संबंधित समस्या को दूर करने में अमरूद के पत्ते आपके बेहद काम आ सकते हैं। बता दें कि अमरूद के पत्तों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो न केवल अस्थमा की समस्या को दूर करने में उपयोगी है बल्कि खांसी, सांस में जलन, सांस से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में भी उपयोगी है। ऐसे में जो लोग ब्रोंकाइटिस की समस्या से परेशान हैं वह खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन करके अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

    एलर्जी से राहत - अमरूद के पत्तों के अंदर एंटी एलर्जिक गुण मौजूद होते हैं, जो न केवल एलर्जी से छुटकारा दिला सकते हैं बल्कि एलर्जी के कारण दिखाई देने वाले लक्षण जैसे खांसी, छींक, खुजली आदि को दूर करने में भी अमरूद के पत्ते बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप खाली पेट अमरूद के पत्तों का सेवन कर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

    अमरूद के पत्तों के नुकसान और सावधानियां

    • अमरूद के पत्ते उच्च रक्तचाप को कम करने में उपयोगी है। ऐसे में जिन लोगों को रक्तचाप नियंत्रित है और वे यदि अधिक मात्रा में इसका सेवन करें तो रक्तचाप से संबंधित समस्या हो सकती है।
    • गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं अपनी डाइट में अमरूद के पत्तों को जोड़ने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
    • अमरूद के पत्तों का सेवन धोकर करना चाहिए।
    • बासी पत्तों को इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए।