मछुआरों ने शुरू किया आंदोलन, पानी में खड़े होकर ली जल शपथ Jamshedpur News
रोजी -रोटी की खातिर मछुआरों ने अनोखे आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। सैकड़ों मछुआरों ने स्वर्णरेखा नदी में उतरकर हाथ में पानी लेकर जल शपथ लेकर किया। सैक ...और पढ़ें

मुसाबनी (पूर्वी सिंहभूम), जासं। रोजी -रोटी की खातिर मछुआरों ने अनोखे आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इस आंदोलन की शुरुआत झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति के नेतृत्व में सैकड़ों मछुआरों ने स्वर्णरेखा नदी में उतरकर हाथ में पानी लेकर जल शपथ लेकर किया। सैकड़ों गरीब मछुआरे आंदोलन के रास्ते पर अग्रसर हो चले हैं। यह आंदोलन उनकी रोजी- रोटी से जुड़ा है।
झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने बताया कि ये सभी गरीब मछुआरे जिनकी संख्या सैकड़ों में है स्वर्णरेखा नदी में वर्षों से मछली पकड़ उन्हें बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर- बसर करते चले आ रहे हैं। परंतु आज स्वर्णरेखा नदी कई कारणों से जल विहीन होती जा रही है। जिसके कारण जब जल ही नहीं तो मछली कहां से मिलेगी। मछुआरों का कहना है नदी ही हमारी खेती है। इसमें जन्म लेने वाली मछली हमारा एकमात्र पेट भरने का सहारा है। जो पानी कम होने के कारण काफी कम हो गई है। जिससे अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
मौभण्डार स्वर्णरेखा नदी में चेकडैम बनाने की मांग
सागेन पूर्ति ने कहा कि सभी मछुआरों की मांग है कि स्वर्णरेखा नदी पर पुराना और छोटा पुल जो जर्जर होकर टूट गया है उस पर छोटा चेक डैम बनाया जाए जिससे नदी में पानी का जलस्तर बढ़ सके और मछली की पैदावार ज्यादा हो। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर इन मछुआरों के साथ झामुमो पार्टी और वे खुद खड़े हैं । इनकी मांग से संबंधित अधिकारियों और सरकार को अवगत कराएंगे।
मछुआरों ने ली जल शपथ
सभी महिला- पुरुष मछुआरों ने विरोध स्वरूप स्वर्णरेखा नदी के जल में उतर कर जल शपथ लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। क्षेत्र में मछुआरों द्वारा किया जा रहा यह अनोखा आंदोलन था।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ती, ठाकुर प्रसाद, अंतु हासदा,रातन कर्माकर,ग्राम प्रधान रामदास सोरेन, ग्राम प्रधान रंजीत धीवर, बलराम धीवर, दीनबन्धु धीवर मधुसूदन सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।