Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान एके-47 छोड़कर भागे नक्सली

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 04:57 PM (IST)

    पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान खुद को फंसता देख नक्सली एके-47 छोड़ कर फरार हो गए।

    Hero Image
    पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान एके-47 छोड़कर भागे नक्सली

    जमशेदपुर, जेएनएन। पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान नक्सली सचिन दस्ता के सदस्य शुक्रवार सुबह बाल-बाल बच गए। सुबह आठ बजे के करीब पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से जबदस्त फायरिंग हुई। खुद को फंसता देख नक्सली एके-47 छोड़ कर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47, वाकी-टाकी, वर्दी समेत कई सामान बरामद की है।  संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह एके-47 पश्चिम बंगाल के किसी थाना क्षेत्र से लूटी गई थी। पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में घाटशिला थाना अंतर्गत झांटीझरना के समीप सर्च अभियान चलाया जा रहा  था।

    इसी क्रम में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस व सीआरपीएफ  जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों की संख्या सात से आठ बताई जा रही थी। पुलिस को इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि झांटीझरना के आसपास सचिन दस्ता के सदस्यों के साथ कैंप कर रहा है।⁠⁠⁠⁠ 

    गिरिडीह में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

    इस बीच, गिरिडीह के पारसनाथ के ढोलकत्ता में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत और घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जाता है कि पुलिस ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है। 

    एसपी अखिलेश बी वारियर, एएसपी दीपक कुमार मोर्चा संभाले हुए हैं। भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है।

    यह भी पढ़ेंः लालू से मिले मरांडी और हेमंत, एक मंच पर आने की बनी सहमति

    यह भी पढ़ेंः हवस मिटाने के बाद गला दबाकर कर दी महिला की हत्या