Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: राज्य के कर्मचारियों का एलान, Grade-Pay तय करने और वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 06:57 PM (IST)

    झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से 7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने और पंचायत सचिव लिपिक राजस्व उप निरीक्षक जैसे संवर्गों का ग्रेड-पे 2400 रुपये तय करने की मांग की है। सिदगोड़ा में आयोजित महासंघ के छठे राज्य सम्मेलन में यह मुद्दा उठाया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना की।

    Hero Image
    राज्यभर के कर्मचारियों का ग्रेड-पे 2400 और वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह 7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर करे और पंचायत सचिव, लिपिक, राजस्व उप निरीक्षक समेत अन्य संवर्गों का ग्रेड-पे 2400 रुपये तय करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मांग रविवार को सिदगोड़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा टाउन हाल में आयोजित महासंघ के छठे राज्य सम्मेलन में प्रमुखता से उठाई गई।

    सम्मेलन में अखिल भारतीय केंद्रीय कर्मचारी संघ के महासचिव एनएस पिल्लई ने उद्घाटन भाषण देते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को मजदूर और कर्मचारी विरोधी बताया।

    कर्मचारियों के हित में निर्णय ले सरकार

    उन्होंने कहा कि केंद्र न तो कर्मचारियों की बात सुन रही है और न ही महंगाई के अनुरूप वेतन में समुचित वृद्धि कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह कर्मचारियों के हित में जल्द निर्णय लें।

    महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले छह वर्षों में संगठन ने राज्य भर में कर्मचारियों की समस्याओं को लगातार उठाया है।

    8वें वेतन को लेकर की मांग

    उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव, लिपिक और अन्य श्रेणियों में कार्यरत कर्मचारियों को आज भी न्याय नहीं मिल पाया है। महासंघ ने यह भी मांग किया कि केंद्र सरकार जल्द 8वें वेतन आयोग के कार्य निर्देश घोषित करें।

    इसके साथ ही, उसमें कर्मचारी संगठनों से राय लें। साथ ही 18 माह से लंबित महंगाई भत्ता व राहत की तत्काल भुगतान की भी मांग की गई।

    इंटक ने दिया समर्थन

    राज्य सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने संगठन की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि इंटक राज्य के कर्मचारियों की लड़ाई में उनके साथ है और उनकी हर जायज मांग को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।

    सम्मान समारोह हुआ आयोजित

    सम्मेलन में एनएस पिल्लई, राकेश्वर पांडेय, अशोक कुमार सिंह, एम महालक्ष्मी, अमरनाथ सिंह, देवंती देवी, उमेश पांडेय, सत्यनारायण मांझी, केडी सिंह, महादेव सोम, अनुप कुमार, प्रमीला हुहु, रोशन रंजन पाठक समेत कई गणमान्य अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: घर से लापता भारतीय सेना के जवान की मौत, कुएं के अंदर मिला शव

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: एमजीएम अस्पताल में MR की एंट्री पर रोक, बाहर की दवा लिखने पर होगी कार्रवाई