Jamshedpur News: घर से लापता भारतीय सेना के जवान की मौत, कुएं के अंदर मिला शव
पुरुलिया में छुट्टी पर आए सेना के जवान मुकेश गड़ाई का शव उनके घर के सामने एक कुएं में मिला। पंजाब रेजीमेंट के जवान गुरुवार शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें कुएं में देखने के बाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पुरुलिया। पिछले गुरुवार शाम से लापता छुट्टी से आए भारतीय सेना के जवान का शव घर के सामने एक कुआं का अंदर मिला है।
पुलिस सूत्रों का अनुसार मृत मुकेश गड़ाई (26), जयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोपो गांव का निवासी था। जानकारी के अनुसार पंजाब रेजीमेंट का यह जवान कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर अपना घर आया था।
गुरुवार शाम के बाद अचानक वह लापता हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उनका पता नहीं चला। उनके घर के सामने एक कुआं के अंदर उनको देखकर लोग उनको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए।
स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद चिकित्सक ने उनको मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुरुलिया मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेज कर एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: ईचागढ़ में डायरिया का प्रकोप, एक की मौत और दर्जनों संक्रामित, ऐसे करें बचाव
यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: लगातार बारिश से कई घरों के पानी में डूबने का खतरा, कई परिवार हुए बेघर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।