Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े दर से करना होगा भुगतान, प्रति यूनिट 10 से 55 पैसे की हुई है बढ़ोत्तरी

    टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। टाटा स्टील व जुस्को प्रबंधन जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां में बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर जन सुनवाई हुई थी। इसके बाद झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद बिजली दर में इजाफा किया गया। यानी कि अब उपभोक्‍ताओं को बढ़े हुए दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 13 Nov 2023 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े दर से करना होगा भुगतान।

    जासं, जमशेदपुर। टाटा स्टील के बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। नई दर एक अक्टूबर से ही प्रभावी हो चुकी है। टाटा स्टील की बिजली वितरण कंपनी, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) अपने सभी उपभोक्ताओं के घर पर अक्टूबर माह के बिजली बिल के साथ प्रति यूनिट में हुई बढ़ोत्तरी पर एक सार्वजनिक सूचना वाली पर्ची भेज रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिक्‍स्‍ड चार्ज में इतने की हुई है बढ़ोत्‍तरी

    टाटा स्टील व जुस्को प्रबंधन जमशेदपुर व सरायकेला-खरसावां में बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर जन सुनवाई हुई थी। इसके बाद झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के आदेश के बाद बिजली की दर में बढ़ोत्तरी की गई।

    इसमें जमशेदपुर के उपभोक्ताओं के वर्तमान बिजली दर में, फिक्सड चार्ज में न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 25 रुपये जबकि एनर्जी चार्ज में प्रति यूनिट 10 पैसे से अधिकतम 55 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    उपभोक्‍ताओं को बढ़े हुए दर से करना पड़ेगा भुगतान

    वहीं, सरायकेला-खरसावां के उपभोक्ताओं के वर्तमान बिजली दर में फिक्सड चार्ज में न्यूनतम 10 रुपये से अधिकतम 45 रुपये जबकि एनर्जी चार्ज में प्रति यूनिट पांच पैसे से अधिकतम 20 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

    जमशेदपुर में टाटा स्टील के 51 हजार जबकि सरायकेला-खरसावां में लगभग 10 हजार उपभोक्ता हैं जिन्हें बढ़े दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

    पर्ची में दी गई जानकारी

    • उपभोक्ता यदि पांच दिन के भीतर शीघ्र भुगतान पर बिजली बिल के मूल्य पर दो प्रतिशत की छूट मिलेगी।
    • ऑनलाइन या किसी भी डिजिटल माध्यम से बिल भुगतान पर पूरी राशि पर एक प्रतिशत (अधिकतम 250 रुपये) की छूट मिलेगी।
    • पहले माह में विलंब भुगतान अधिभार बैंक रेट सहित पांच प्रतिशत का शुल्क लगेगा। देरी के लिए प्रतिमाह बकाया पर 0.5 प्रतिशत के हिसाब से बैंक दर के साथ सात प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
    • वोल्टेज छूट केवल ऊर्जा शुल्क पर लागू है जो अधिकतम पांच प्रतिशत होगा।-लोड फैक्टर छूट 65 प्रतिशत से अधिक की खपत वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 15 प्रतिशत तक मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों में गिरिडीह के भी दो, झारखंड के कुल 13 श्रमिक फंसे

    यह भी पढ़े: बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर 105 कर्मी, टाटानगर स्टेशन पर पसरा गंदगी का अंबार; अधिकारियों के फूल रहे हाथ-पांव