Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर 105 कर्मी, टाटानगर स्टेशन पर पसरा गंदगी का अंबार; अधिकारियों के फूल रहे हाथ-पांव

    By Nirmal PrasadEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 06:59 PM (IST)

    बोनस की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ऐसे में स्टेशन पर शनिवार सुबह गंदगी का अंबार पसरा रहा। गंदगी और बदबू के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि स्टेशन के साफ-सफाई की जिम्मेदारी पहले स्थायी कर्मचारियों के पास थी। हालांकि रेल प्रशासन आउटसोर्स कर चुकी है।

    Hero Image
    बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर 105 कर्मी

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बोनस की मांग को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में शनिवार सुबह स्टेशन में कचरे का अंबार रहा। गंदगी और बदबू के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटानगर रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई की जिम्मेदारी पहले स्थायी कर्मचारियों की थी, लेकिन रेल प्रशासन इसे पूर्व में ही आउटसोर्स कर चुकी है। अब स्टेशन पर सफाई की जिम्मेदारी निजी एजेंसी, जीएसआईएस ठेका कंपनी को मिली है। हालांकि, इसका भी टेंडर खत्म हो चुका है और वर्तमान में यह कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही है।

    ठेका कंपनी में 105 सफाई कर्मचारी

    ठेका कंपनी में 105 सफाई कर्मचारी तीनों शिफ्ट में कार्यरत हैं, जो मशीन से फ्लोर की सफाई, ट्रैक से कचरा उठाने सहित कचरे का निष्पादन का काम करती है। दुर्गा पूजा व दीपावली पर ठेकाकर्मियों को सम्मानजनक बोनस नहीं मिला।

    अल्टीमेटम देने के बावजूद कंपनी ने नहीं मानी बात

    बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद जब ठेका कंपनी संचालक ने पहल नहीं की तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। अब रेल प्रशासन स्टेशन की सफाई के लिए रेल कालोनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों को बुलाकर काम करा रही है।

    ए-1 क्लास वाली टाटानगर रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अधिकारियों के हाथ-पांव फूल रहे हैं और किसी तरह से बाहरी कर्मचारियों को बुलाकर सफाई कराए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News : जमशेदपुर में पुलिस की टीम पर पथराव, महिलाओं ने भी बरसाए रोड़े; जुए के अड्डे पर मारने गई थी छापा

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: करे कोई, भरे कोई: यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी से परेशानी में छात्र, कई की नौकरी पर लटकी तलवार!

    यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Song : 'ए रोहित-कोहली इंडिया के वर्ल्ड कप जिताव', भोजपुरी गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

    यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे 15 नवंबर को झारखंड, खूंटी में करेंगे विशाल जनसभा; तैयारियों में जुटी भाजपा