Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: टाटा-हटिया और बिलासपुर एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें रद, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    Updated: Tue, 06 May 2025 06:05 AM (IST)

    चक्रधरपुर मंडल में रेल विकास कार्य के चलते टाटा-हटिया और बिलासपुर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। 6 मई से 17 मई तक प्रतिदिन चार घंटे का टीआरटी ब्लॉक रहेगा जिसके कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। प्रभावित ट्रेनों की सूची में हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। यात्री अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें।

    Hero Image
    टाटा-हटिया व बिलासपुर एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें रद

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के सीनी-कांड्रा सेक्शन में रेल विकास का काम होगा। रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत छह से 17 मई तक प्रतिदिन चार घंटे का टीआरटी ब्लक लेकर रेल लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें टीआरटी मशीन रेल लाइन में लगे पुराने कंक्रीट के स्लीपर को बदलने व गिट्टी की पैकिंग करने का काम करेगी ताकि ट्रेनों की गति को बढ़ाई जा सके।

    ऐसे में चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीखों में रद रहेगी। वहीं हावड़ा-चक्रधरपुर-आद्रा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेट किया गया है, यह ट्रेन 06, 09, 13 व 16 मई को हावड़ा से आद्रा तक ही चलेगी, चक्रधरपुर नहीं जाएगी।

    कौन-कौन सी ट्रेन कब रहेगी रद

    • 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस : 06, 09, 13 व 16 मई को रद
    • 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस : 06, 09, 13 व 16 मई को रद
    • 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस : 06, 09, 13 व 16 मई को रद
    • 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस : 07, 10, 14 व 17 मई को रद
    • 58023-68085 टाटा-बरकाकाना-टाटा पैसेंजर : 06, 09, 13 व 16 मई को रद
    • 58024-68086 बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर : 06, 09, 13 व 16 मई को रद

    यह भी पढ़ें-

    Railway News: यात्रियों के सामने खड़ी हुई एक और समस्या! वंदेभारत और राजधानी को लेकर आया नया अपडेट