Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक सरकार से झारखंड की बेटी को मिली ₹75 लाख की स्‍कॉ‍लरशिप, कंप्यूटर साइंस में मास्‍टर्स करेंगी धन्‍या

    By Ch RaoEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 10:35 AM (IST)

    झारखंड की बेटी धन्या शशिकुमार को ब्रिटिश सरकार की तरफ से कंप्यूटर से मास्टर डिग्री करने के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जा रही है। यह लगभग 75 लाख रुपये के बराबर है। धन्‍या सरायकेला-खरसावां जिले की रहने वाली हैं। वह ब्रिटेन के ग्लासगो विश्वविद्यालय में एडवांस कंप्यूटर से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करेंगी। बेटी की कामयाबी पर माता-पिता को गर्व है।

    Hero Image
    धन्या शशिकुमार सबसे दांये अपने माता-पिता के साथ।

    जासं, जमशेदपुर। सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित आशियाना निवासी छात्रा धन्या शशिकुमार को ब्रिटिश सरकार ने कंप्यूटर से मास्टर डिग्री करने के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की है। यह राशि लगभग 75 लाख रुपये है।

    कम्‍प्‍यूटर साइंस से बीटेक कर चुकी हैं धन्‍या

    विश्वस्तर पर प्रशंसित शेवेनिंग छात्रवृत्ति पूरी तरह ब्रिटेन सरकार द्वारा वित्त पोषित है। वह चयनित होने वाले शीर्ष एक प्रतिशत आवेदकों में से थीं।

    कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर चुकी धन्या ने इस छात्रवृत्ति के लिए सितंबर, 2022 में आवेदन किया था, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने में 11 माह लग गए। जुलाई, 2023 में इसका फाइनल परिणाम आया।

    ग्‍लासगो यूनिवर्सिटी से करेंगी मास्‍टर्स

    छात्रवृत्ति स्वीकृत होने के बाद उसने ब्रिटेन के ग्लासगो विश्वविद्यालय में एडवांस कंप्यूटर से मास्टर्स के लिए नामांकन ले लिया है।

    धन्या के पिता टी शशिकुमार व माता इंदिरा शशिकुमार बेटी की इस सफलता पर गौरवान्वित हैं। माता-पिता ने कहा कि बेटी के चयन होने के बाद नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त की ओर से अभिवादन सत्र भी आयोजित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Jharkhand : गर्भ में पल रहे जीवित बच्‍चे को मृत बताकर 7 हजार की ठगी, वॉश कराने के नाम पर जीएनएम ने ऐंठे पैसे

    जेएच तारापोर से पूरी की स्कूली शिक्षा

    धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर से धन्या ने स्कूली शिक्षा पूरी की। बारहवीं तक उसने इसी स्कूल में पढ़ाई की तथा कंप्यूटर साइंस से बीटेक एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई से 97 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की।

    वह तीन वर्षों से मल्टीनेशनल कंपनी बार्कलेज की पुणे स्थित शाखा में डेटा साइंटिस्ट के रूप में कार्य कर रही थी। आगे की पढ़ाई के लिए उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी है।

    यह भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस जारी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन