Jamshedpur News: CRPF के जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, फ्री में मिलेगी इलाज की सुविधा
सीआरपीएफ जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र ने 87वां स्थापना दिवस पौधारोपण कर मनाया। उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने जवानों के बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने और गरीबों के लिए मुफ्त इलाज हेतु डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की। जवानों के लिए खेलकूद मैदान बनेगा और 6500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया गया।

जागरण संवाददाता, घाटशिला/जादूगोड़ा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र ने रविवार को अपना 87 वां स्थापना दिवस 2145 पौधारोपण कर मनाया। सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 में की गई थी।
इधर इस मौके पर केंद्र के प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया। जहां समारोह के मुख्य अतिथि सह उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने आने वाले दिनों में कई बदलाव के संकेत दिए और कहा कि जवानों के बच्चों के भविष्य व बेहतर शिक्षा को लेकर केंद्र परिसर में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।
क्षेत्र के आसपास के वैसे गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड के जरिए मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान करने की योजना है। जिसको लेकर डिस्पेंसरी खोली जाएगी। जवानों के लिए रिक्रिएशन भवन, खेलकूद मैदान तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र को हरा-भर करने के लिए अगले एक सालों में 6 हजार 500 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इसके पूर्व इस केंद्र से सेवानिवृत हो चुके जवानों व उसके परिवारों को उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार ने शोल ओढाकर उन्हें मंच पर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।