Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamshedpur News: जंगल में प्रेमी युगल का फंदे से लटका मिला शव, पति को छोड़कर लिव-इन में रहती थी युवती

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:35 AM (IST)

    पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा में एक विवाहित युवती और एक युवक के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले। पुलिस के अनुसार युवती तीन माह से युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी पर युवक के माता-पिता इस रिश्ते से नाखुश थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    पटमदा के जंगल मूें युवक-युवती का शव फंदे से लटका मिला। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र के जंगल में नीम के पेड़ से पुलिस ने दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता हुआ युवक और युवती का शव बरामद किया है। युवती पहले से ही शादी-शुदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला हत्या का है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मृतकों की पहचान पटमदा के पोकलाबेड़ा ग्राम निवासी देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र जामिनी सिंह और जबकि युवती की पहचान गाड़ीग्राम निवासी वैजयंती के रूप में की गई है।

    पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि युवती तीन माह पहले से पति और एक पुत्री को छोड़कर जामिनी सिंह के साथ रह रही थी। युवती से जामिनी शादी करना चाहता था, लेकिन उसके माता-पिता उसे बहू मानने को तैयार नहीं थे।

    दोनों शहर में जाकर मजदूरी करते थे और वहीं लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। युवती शादी-शुदा है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

    शव तीन दिन पुराना है। बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल में युवक और युवती का शव फंदे से लटकता देख इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

    शव को बरामद किया। दोनों के स्वजन मामले में कुछ नहीं बोल रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: RJD नेता के बेटे पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर